• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

AISECT व बीडीएस कॉलेज में समर कोर्स

Mar 16, 2017

BDS Collegeभिलाई। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत अध्ययन केन्द्र आईसेक्ट AISECT बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर (वैशाली नगर) एवं सिटी ऑफिस आईसेक्ट सुपेला उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर समर कोर्स 2017 के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ है। समर के लिए विशेष कोर्स तैयार किया गया है जिसमें पाँच अलग-अलग समूह बनाए गए हैं। कक्षा पहली से पंाचवी, कक्षा छठवीं से आठवीं, कक्षा नवमी से बारहवीं, कालेज एवं अभिभावक (सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय में कार्यरत व्यक्ति) के लिए समूह हैं। सभी समूह का सिलेबस उनकी योग्यता एवं जरूरत के आधार पर तैयार किया गया हैं। स्कूल विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम ज्यादा उपयोगी है। सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा कापी, पेन, बैग, नोट्स, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। प्रशिक्षण पश्चात् संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी एंव अंग्रेजी दानो है। साथ ही संस्था मे संचालित होने वाले विष्वविद्यालय के विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा एंव लघु अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क में 10 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। जो कि जनवरी-दिसम्बर 2017 के सत्र में लागू होगी।
अधिक जानकारी एवं प्रवेश के लिए बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर (वैशाली नगर) एवं आईसेक्ट सुपेला उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला शाखाओं से संपर्क किया जा सकता हैं। उपरोक्त जानकारी आईसेक्ट उप जिला प्रबंधक जिला दुर्ग अरविंदर सिंह ने दी।

Leave a Reply