• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CSIT में मेक यूवर मूव प्रतियोगिता

Mar 5, 2017

durgदुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय (CSIT) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मेक यूवर मूव प्रतियोगिता आयोजित की गई। शाहिद मेमोरियल हॉल में आयोजित मेक यूवर मूव सीजन-5 प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग कर रहे विद्यार्थियों ने बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीएसआईटी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। निर्णायक मंडल के रुप में आमंत्रित सदस्य सुप्रसिद्ध नर्तकी टी.एस. सुनयना, मिस्टर जॉन, डा. के. श्रीधर, प्रो. मंगल सिंह ने दीप प्रज्जवलन में सहयोग किया।
मेक यूवर मूव प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने फिल्मी, गैर फिल्मी, भरतनाट्यम एवं अन्य राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए। जूनियर एवं सीनियर का खूब उत्साहवर्धन किया। स्क्रीनिंग इस कॉलेज के ही फैकल्टीज द्वारा की गई जिसमें 30 विद्यार्थियों को मेक यूवर मूव प्रतियोगिता के लिए चुना गया। सोलो कैटेगरी में आदित्य साहू विनर एवं धीरज शर्मा ने रनर स्थान प्राप्त किया। गु्रप डांस प्रतियोगिता में दिव्या एण्ड गु्रप को विनर एवं प्रेरणा एवं गु्रप को रनर स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में गेस्ट परफॉरमेन्स हेतु मनीष जैन एवं कुमारी परी सिंह को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों का मन मोह लिया।
डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा ने इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए अच्छे एकॉडेमिक एक्टिविटी के साथ कल्चरल एक्टिविटी भी बेहद जरुरी होती है।
छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने कहा कि मेक यूवर मूव के सफल आयोजन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एसोसियेशन के सदस्य बधाई के पात्र है। श्री वर्मा ने विजयी हुए छात्र-छात्राओं को आशीवर्चन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुरस्कार वितरण आमंत्रित निर्णायक सदस्य सुप्रसिद्ध नर्तकी टी.एस. सुनयना, मिस्टर जॉन, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, डॉ. के. श्रीधर, प्रो. मंगल सिंह, प्रो. राजकुमार साहू, श्री राजीव के करकमलों द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुदीप प्रधान ने किया।

Leave a Reply