• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CSIT में लक्ष्य-2017 का शुभारम्भ

Mar 9, 2017

CSIT-Lakshya1दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी CSIT में टेक्नो मैनेजमेन्ट फेस्ट लक्ष्य-2017 का भव्य शुभारंभ सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर किया। छात्र-छात्राओं ने भी रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम के शुभारम्भ का आगाज किया। लक्ष्य-2017, सीएसआईटी का नवाँ संस्करण है जिसमें गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होने पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा. अनुराग वर्मा, विभिन्न ब्रांचों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर्स, व्याख्यातागण, स्टाफ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। CSIT-Lakshyaटेक्नो मैनेजमेन्ट फेस्ट लक्ष्य 2017 का आयोजन दिनांक 8 मार्च से 10 मार्च तक हो रहा है। इस आयोजन में विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लेकर अपने इनोवेटिव एवं क्रियेटिव आइडिया का प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के विशाल प्रांगण में चल रहे रोबोटिक्स इवेन्ट लक्ष्य-2017 में प्रतिभागियों तथा दर्शकों का उत्साह देखने को मिला। विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र अपने अपने रोबोट्स के बेहतर प्रदर्शन के लिये उत्साहित थे। सीएसआईटी के पूरे प्रांगण में हर जगह उत्साह, उमंग और कौशल छलक रहा था। प्रतिभागी पूरी गंभीरता के साथ अपने अपने रोबोट्स को कंट्रोल करते हुए, खचाखच भरे एरिना, उत्साह से भरा शोर यही लक्ष्य-2017 की सफलता है। इस वर्ष लक्ष्य-17 में कुल 34 इवेन्ट्स रखा गया हैं जिसमें रोबोवॉर, रोबो सॉकर लीग, रोबो-गो-कार्टिंग, रेसलमेनिया, डीप-ब्लू, एक्सीलिरेट, पिक एण्ड प्लेस, लाईन फॉलोवर, डी-बगर, क्रेक-ओ-मानिया, डिजाईन मास्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स टीजर, बॉटल जेट, काऊन्टर स्ट्राइक 1.6, नीड फॉर स्पीड, अर्बन रीइगन, प्रो इवोल्यूशन सॉकर, डब्लू डब्लू स्मैक डाऊन पैन, मिनी मिलिसिया, क्विज मास्टर्स, एड मेड शो, डमी मार्केट, निरमान, आर्टिफेक्स शो, एंगरी बर्ड, सुडोकू, आर्म रेसलिंग, फुटसाल, गुली क्रिकेट, सिनेमाटिक्स, फेस ऑफ लक्ष्य, दृष्टि-ओ-ग्राफी, जस्ट ए मिनट, शो यूवर टैलेन्ट ये सारे इवेन्ट्स में प्रतिस्पर्धायें रोमांच से भरपूर हैं।

Leave a Reply