• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

GPAT-2017 में रूंगटा फार्मेसी कॉलेज रहा आगे

Mar 7, 2017

Bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के स्टूडेंट ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, नई दिल्ली की ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) – 2017 (GPAT) परीक्षा परिणामों में अपना परचम लहरा श्रेष्ठता सिद्ध की। इन जीपैट क्वालिफाईड स्टूडेंट्स को मास्टर्स डिग्री अध्ययन हेतु एआईसीटीई द्वारा दो वर्षों तक 12,000/- रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है वहीं रिसर्च वर्क हेतु इच्छुक जीपैट क्वालिफाइड सभी पीजी उम्मीदवारों को कई यूनिवर्सिटीज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाती है।जीपैट 2017 के घोषित हुए परिणामों में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च की छात्राओं पूजा यादव, बिशेशर साहू, सिमरन कुकरेजा, घनश्याम साहू तथा आशीष कुमार दामले ने क्रमश: ऑल इंडिया रैंक 1124, 1172, 1229, 2189 तथा पुन: 2189 प्राप्त कर क्वालिफाइ किया तथा उच्च शिक्षा अर्थात मास्टर डिग्री (एम.फार्मा) हेतु अहर्ता प्राप्त की।
रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च में अत्याधुनिक लैब, कैम्पस प्लेसमेंट, लाईब्रेरी, शिक्षण-प्रशिक्षण, एम.फार्मा. कोर्स संचालन हेतु राज्य में सर्वाधिक पीएचडी प्राप्त अनुभवी प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन उपलब्ध है जिसकी वजह से यहां संचालित डी.फार्मा., बी.फार्मा तथा एम.फार्मा. कोर्सेस के स्टूडेंट निरंतर सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई की प्रावीण्य सूची में भी आरसीपीएसआर के स्टूडेंट लगातार अपना स्थान बनाये हुए हैं और यह कॉलेज के लिये अत्यंत गौरव का विषय है कि इस वर्ष की सीएसवीटीयू की घोषित मेरिट सूची में आरसीपीएसआर के छात्रों ने फार्मेसी कोर्सेस में आधे से अधिक स्थानों पर कब्जा कर अपना वर्चस्व बनाये रखा है।
रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च, छ.ग. स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय के रिसर्च सेंटर के रूप में भी मान्यता प्राप्त शोध केन्द्र है। इस कॉलेज को वर्तमान में डीएसटी, नई दिल्ली के चार तथा सीकॉस्ट, रायपुर के दो रिसर्च प्रोजेक्ट्स प्राप्त हुए हैं इस पर शोध कार्य जारी है।
रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के विद्यार्थियों की इस सफलता पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन तथा समस्त प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply