• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Lakshya को सफल बनाने में जुटे CSIT students

Mar 5, 2017

CSItभिलाई। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CSIT) के स्टूडेंट्स अपने टेक्नो मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट Lakshya के 9वें संस्करण को सफल बनाने में जी जान से जुटे हैं। जहां भी युवा एकत्र होते हैं यहां के स्टूडेंट्स अपने पोस्टर लेकर पहुंच जाते हैं।सिविक सेन्टर में आयोजित भिलाई संडे तफरी में आज सीएसआईटी के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में दिखे। उनके हाथों में अपने ईवेन्ट लक्ष्य का पोस्टर था। वे इसे लेकर पूरे आयोजन स्थल में बिखरे हुए थे। संडे कैम्पस ने जब इनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बिना कठिन परिश्रम के कुछ भी नहीं मिलता। लक्ष्य मध्य भारत का सबसे बड़ा स्टूडेंट्स ईवेन्ट है। हमारे सीनियर्स ने इसे एक मुकाम दिया है और हम उसे और आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
छात्राओं ने सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा के हवाले से कहा कि व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए जितनी जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी अपने हॉबीज को आगे बढ़ाना है। इससे न केवल हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि तनिक प्रोत्साहन हमें झिझक तोड़कर आगे बढऩा भी सिखाता है।
उन्होंने 8 से 10 मार्च तक सीएसआईटी पुलगांव दुर्ग में आयोजित लक्ष्य में शामिल होने का न्यौता भी दिया।

Leave a Reply