• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Medical PG Seats में रिकार्ड इजाफा

Mar 4, 2017

educationनई दिल्ली। भारत सरकार ने 2017-18 शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मेडिकल पीजी सीटों (Medical PG seats) की संख्या में रेकॉर्ड 4 हजार से ज्यादा सीटों के इजाफे को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब मेडिकल पीजी सीटों की कुल संख्या 35,117 हो गई है। इस बढ़ोतरी में 2,046 सीटें अकेले मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई गई हैं। क्लिनिकल विषयों में पीजी सीटों में इजाफे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में क्लिनिकल विषयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुपात में संशोधन करने का फैसला लिया था। इसके फलस्वरूप 71 कॉलेजों में 1,137 सीटें बढ़ाई गईं। देश के 212 सरकार कॉलेजों में से कई ने अपने प्रस्ताव भेजने शुरू कर दिए हैं और ऐसी उम्मीद है मार्च, 2017 के साथ ही 1 हजार और सीटें बढ़ा दी जाएंगी। डीएनबी सीटें, जो एमडी/एमएस के समकक्ष होती हैं, उनमें पिछले एक साल में 2,147 सीटों का इजाफा हुआ है। इन सबको मिलाकर अबतक देश में कुल पीजी मेडिकल सीटों की संख्या में बढ़ोतरी का आंकड़ा 4,193 हो गया है और अभी मार्च तक इनमें 1000 सीटें और बढऩी हैं। बजट में प्रस्तावित पीजी मेडिकल सीटों में 5 हजार सीटों के इजाफे का आंकड़ा जल्द ही पूरा होने की संभावना है।

Leave a Reply