• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Private Schools ने मंगवाए NCERT Books

Mar 4, 2017

studentsनई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) मान्यता वाले Private schools ने अगले सत्र के लिए रिकार्ड 32 लाख NCERT Books का आर्डर दिया है। आर्डर देने की आखिरी तारीख 28 मार्च थी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा निर्धारित प्राइवेट पब्लिशर्स की पाठ्यपुस्तकों की समय-समय पर समीक्षा करने का निर्णय लिया है। किताबें राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क के मुताबिक हों, यह सुनिश्चित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सीबीएसई और नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च (NCERT) के बीच मीटिंगों का कई दौर चला। उन मीटिंगों के बाद किताबों की समीक्षा का फैसला लिया गया।इसबीच, 1,400 से ज्यादा सीबीएसई स्कूलों ने पहली से बारहवीं क्लास तक की पुस्तकों के लिए ऐकडेमिक सेशन 2017-18 हेतु एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों का ऑर्डर दिया है। अब तक करीब 32 लाख एनसीईआरटी किताबों का ऑर्डर दिया गया है। ऐकडेमिक सेशन के शुरू होने से पहले काउंसिल स्कूलों को किताब उपलब्ध कराएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय सीबीएसई और एनसीईआरटी के साथ नियमित तौर पर बैठकें कर रहा है।

Leave a Reply