• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Samvid-17 ने बढ़ाई युवा दिलों की धड़कन

Mar 4, 2017

श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में टेक्नो कल्चरल फेस्ट संपन्न
annual dayभिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस (SSTC) में आयोजित टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘Samvid-17’ के अंतिम दिन भी छात्रों ने पूरे जोश और धूम धाम के साथ मस्ती की और विभिन्न इवेंट्स में जगह बनाई। खेलकूद में से टग ऑफ वार में प्रथम स्थान पर तौसीफ ग्रुप एवं दूसरे स्थान पर अजय ग्रुप ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। आर्म रेसलिंग में प्रथम दीपांजन ओवरआल विजेता और नीतीशराज (60-70) किलोग्राम में प्रथम और डी.गोविंदा ने (70-80) किलोग्राम में प्रथम प्राप्त किया, कैरम में सिंगल में देवेश खूंटे प्रथम और गुलाम हुसैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा डबल्स में अभिषेक देवांगन एवं सोनू अग्रवाल ने प्रथम और अर्चन रानी गुप्ता और बी. हरिस्वरूपम ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वालीवाल प्रथम वार्षिये हॉस्टल ने प्रथम और एस-1 ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए स्थान हासिल किये।ramp walkतकनीकी कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रिज आईटी में मयंक कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान एवं शिवम् अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, सर्किट डिजाइनिंग में स्नेह एवं सुजल के ग्रुप ने प्रथम स्थान पर एवं दूसरे स्थान पर मयंक और विष्णु के ग्रुप ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, टेक्निकल मॉडल में बिश्यन जाना, आकाश सोनकर, प्रणव अग्रवाल, ऋषिता वर्मा, निकिता सिंह, निकिता अग्रवाल के ग्रुप ने प्रथम स्थान पर एवं दूसरे स्थान पर साहिल शर्मा, हर्ष खरे, राहुल तिवारी, एवं रजत सराफ के ग्रुप ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। टेक्निकल क्विज में शुभम शर्मा नें प्रथम स्थान एवं बी. भाष्कर ने दूसरे स्थान पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, माई इनोवेशन में अंकित पितले एवं दिव्या ने प्रथम स्थान पर एवं कोमल साहू और पायल देशमुख ने दूसरे स्थान पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, वर्ड मोर्ट में राफिया प्रथम स्थान प्राप्त किया, यूथ पार्लियामेंट में विशूमित्र दीवान ने प्रथम एवं आंजनेय शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने भागीदारी करते हुए अपने कला, हुनर का अद्भुत परिचय देते हुए सभी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध किया और अपनी जगह सुनिश्चित की।
साथ ही साथ सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों में से प्रमुख रूप से सिंगिंग स्टार कम्पटीशन में नयोनिका बनिक प्रथम स्थान पर एवं दूसरे स्थान पर जी. समीक्षा ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, सोलो डाँस कम्पटीशन में दिशा मिश्रा ने प्रथम और जग्गदीश सिंह सिद्धू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, डुएट डाँस कम्पटीशन में सुमित एवं विक्रम ने प्रथम और नीति एवं कल्याणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप डाँस कम्पटीशन में सर्टिफाइड होपर्स ने प्रथम और वर्सिटालिटी डांस नें दूसरा स्थान प्राप्त किया, 05 मिनट मूवी मेकिंग में अंकुश रामटेके एवं दूसरे स्थान पर अभिषेक बनर्जी ने दावेदारी सुनिश्चित की, वहीं 10 मिनट की मूवी मेकिंग में अनिल परचा एवं दीपांशु ने दूसरे स्थान पाया, टैलेंट हंट में सागर कटहरे (सी.एस.ई., एस-1) प्रथम और वैभव साहू (मैकेनिकल, एस-2) दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं वॉक विथ मी में ब्राइडल से आयुष चक्रबर्ती (ई.ई.ई., एस-1) प्रथम स्थान पर एवं दूसरे स्थान पर रुचिका पांडा (सी.एस.ई., एस-1) ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की एवं इंडो वेस्टर्न में हिमांशु बब्लर (आई.टी., एस-1) ने प्रथम और अंशिता (सी.एस.ई., एस-1) दूसरा स्थान प्राप्त किया पूरे प्रतियोगिता के दर्मिया सभी प्रतिभागियों में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मनोरंजन किया।

Leave a Reply