• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

चेनानी नाशरी टनल में लगा सेल का इस्पात

Apr 4, 2017

सेल ने भारत के सबसे बड़े सड़क-सुरंग की इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए इसके ठेकेदार मेसर्स आईएल और एफएस तथा चेनानी-नशरी के लिए इसके सहायक ठेकेदारों को 5000 टन से अधिक टाइम ग्रेड टीएमटी रिबार्स की आपूर्ति की है।भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित, भारत की सबसे लंबी सड़क-सुरंग को देश को समर्पित किया है। इस सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच की यात्रा पहले से 2 घंटे कम समय में पूरी की जा सकेगी। ऐसा इस सुरंग के दो अंतिम बिन्दु क्रमश: चेनानी और नशरी के बीच की वास्तविक 41 किलोमीटर दूरी के सुरंग के रास्ते घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाने से संभव हुआ है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने देश की बुनियादी संरचना निर्माण में अपनी भागीदारी को लगातार जारी रखा है। इसी क्रम में सेल ने भारत के सबसे बड़े सड़क-सुरंग की इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए इसके ठेकेदार मेसर्स आईएल और एफएस तथा चेनानी-नशरी के लिए इसके सहायक ठेकेदारों को 5000 टन से अधिक टाइम ग्रेड टीएमटी रिबार्स की आपूर्ति की है। इस सुरंग को भारत के बाजी मार लेने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस सुरंग के लिए इस्पात की आपूर्ति सेल द्वारा सीधे और अपने डीलर्स दोनों माध्यमों के जरिये की गई है। हाल ही में सेल स्टील का इस्तेमाल इसरो के उपग्रह प्रक्षेपण में भी किया गया था। इसके अलावा सेल इस्पात का उपयोग राष्ट्रीय महत्व की विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में भी किया गया है।

Leave a Reply