• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जयपुर पैरा एथलेटिक्स में संगीता ने दिखाए जौहर

Apr 12, 2017

17वां नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में शॉटपुट थ्रो में स्वर्ण, डिसकस थ्रो में सिल्वर मैडल जीता
राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 दिवसीय 17वां नेशनल पैरा ऐथलेटिक्स चैम्पियनशीप गत 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित रहा। इस चैम्पियनशीप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले के बांसपारा वार्ड 28 निवासी कु. संगीता मसीह पिता स्व. मुन्ना मसीह ने सातपुट थ्रो में स्वर्ण पदक और डिसकस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है।दुर्ग। राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 दिवसीय 17वां नेशनल पैरा ऐथलेटिक्स चैम्पियनशीप गत 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित रहा। इस चैम्पियनशीप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले के बांसपारा वार्ड 28 निवासी कु. संगीता मसीह पिता स्व. मुन्ना मसीह ने सातपुट थ्रो में स्वर्ण पदक और डिसकस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व जिले का नाम रौशन किया है। लगन व हौसले के दम पर संगीता आज उस मुकाम पर है, जहां पहुंचने का सपना हर एथलेटिक्स को होता है। कु. संगीता ने जयपुर में आयोजित स्पर्धा में स्वर्ण पदक व रजत पदक अपने नाम कर ये साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कोई हार नहीं होती। पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी कु. संगीता मसीह ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल जीत चुकी है।
उन्होने बताया कि कोच प्रमोद तिवारी के मार्गदर्शन में वर्ष 2012-13 में बैंगलोर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स में दो स्वर्ण, एक रजत पदक प्राप्त किया था। इसी तरह वर्ष 2013-14 बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशीप तलवारबाजी में रजत पदक, वर्ष 2014-15 में गजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में जेवलिंग थ्रो में स्वर्ण पदक, वर्ष 2015-16 हरियाणा के पंचकुला में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में 100 मी. दौड़ में ब्राऊन्स मैडल और लांग जम्प में ब्राऊन्स मैडल प्राप्त किया था। इसके अलावा कई राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पैरा एथलेटिक्स मैडल लेते आ रही है।

Leave a Reply