• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ट्रैफिक पुलिस से झोल-झपाटा महंगा पड़ा

Apr 17, 2017

भिलाई। ट्रैफिक रूल के तहत चालान काट रहे पुलिस उप निरीक्षक के साथ झोल झपाटा युवकों को महंगा पड़ गया। एसआई की रिपोर्ट पर इनके खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध कायम कर लिया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। कोसानाला टोल नाका पर बिना हेलमेट और फर्राटे भरते हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे सुपेला थाना के एक सब इंस्पेक्टर से कुछ युवकों ने गाली-गलौज कर विवाद किया। एसआई की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया।भिलाई। ट्रैफिक रूल के तहत चालान काट रहे पुलिस उप निरीक्षक के साथ झोल झपाटा युवकों को महंगा पड़ गया। एसआई की रिपोर्ट पर इनके खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध कायम कर लिया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। कोसानाला टोल नाका पर बिना हेलमेट और फर्राटे भरते हुए वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे सुपेला थाना के एक सब इंस्पेक्टर से कुछ युवकों ने गाली-गलौज कर विवाद किया। एसआई की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया। रविवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सुपेला थाना के एसआई नरेश दीवान शुक्रवार को अपने स्टाफ अजयकांत तिवारी, रवि और दीपक देशमुख के साथ कोसानाला टोल नाका पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक्टीवा सीजी-07 बीबी 0611 सवार युवकों पुलिस ने रोका और दस्तावेज दिखाने कहा तो वाहन चालक जितेश चंद्राकर ने मोबाइल पर किसी से बात करानी चाही। जब पीडि़त एसआई ने बात करने से इंकार कर दिया तो वह अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर चला गया और थोड़ी देर बाद वह अपने साथी आकाश जैन के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसके तीन और साथी देव सिंह साहू, मयंक साव और धर्मेन्द्र चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त और अन्य पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर विवाद किया। पीडि़त एसआई दीवान ने घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद सुपेला पुलिस ने आज पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 147, 186, 332 और 353 के तहत कार्रवाई की है।

Leave a Reply