• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ. मोहना सुशांत पंडित को विद्याभारती अलंकरण

Apr 10, 2017

भिलाई। डॉ. मोहना सुशांत पंडित को विद्या भारती अलंकरण से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें उच्च शिक्षा, नारी उत्थान में योगदान तथा सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में इनकी रचनात्मक भूमिका हेतु प्रदान किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. मोहना सुशांत पंडित विगत कई वर्षों से शिक्षा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। भिलाई। डॉ. मोहना सुशांत पंडित को विद्या भारती अलंकरण से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें उच्च शिक्षा, नारी उत्थान में योगदान तथा सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में इनकी रचनात्मक भूमिका हेतु प्रदान किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. मोहना सुशांत पंडित विगत कई वर्षों से शिक्षा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह केम्बो ने विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दीग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रशासिका आशा बहन की उपस्थिति में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया। विदित हो कि इससे पूर्व डॉ. मोहना को भिलाई नगर निगम द्वारा शिक्षा द्वारा समाज सेवा तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान हेतु तथा रिसर्च लिंक इंटरनेशनल जर्नल, इन्दौर द्वारा शोध क्षेत्र में योगदान के लिये सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. मोहना सुशांत पंडित लंबे समय से समाजसेवा हेतु भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों की आवश्यकताओं, बाल श्रमिक शालाओं, वृद्धाश्रमों तथा अनाथालयों में संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति जैसे प्रमुख सामाजिक कार्यों से प्रमुखता जुड़ी हुई हैं वहीं समाज की ज्वलंत समस्याओं तथा अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु सदैव जुटी रहती हैं। वे विगत 8 वर्षों से भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड स्टूडेंट्स में समाज के प्रति उनके दायित्वों तथा मानवीय मूल्यों का बीजारोपण कर राष्ट्र को मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण संपूर्ण व्यक्तित्व वाले शिक्षक प्रदान करने में भी अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।

Leave a Reply