• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाशा डॉल के इशारे पर झूमे यंग इंजीनियर्स

Apr 18, 2017

संतोष रूंगटा कैम्पस में फेयरवेल पार्टी
पाशा डॉल के इशारे पर झूमे यंग इंजीनियर्स संतोष रूंगटा कैम्पस में फेयरवेल पार्टी भिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में एमटीवी लवस्कूल-2 फेम डीजे पाशा डॉल ने युवा इंजीनियर्स के बीच ऐसा माहौल बनाया कि पूरा वातावरण ऊर्जामय हो गया। अवसर था संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स द्वारा आठवें सेमेस्टर के अपने 2013-2017 बैच के बीई कोर्स के सीनियर स्टूडेंट्स को दी गई फेयरवेल पार्टी का। भिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में एमटीवी लवस्कूल-2 फेम डीजे पाशा डॉल ने युवा इंजीनियर्स के बीच ऐसा माहौल बनाया कि पूरा वातावरण ऊर्जामय हो गया। अवसर था संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स द्वारा आठवें सेमेस्टर के अपने 2013-2017 बैच के बीई कोर्स के सीनियर स्टूडेंट्स को दी गई फेयरवेल पार्टी का। डीजे पाशा डॉल की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि युवा झन्नाटेदार तेज म्यूजिक पर खुशी से झूमने लगे। आरसीईटी में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचेस के स्टूडेंट्स के इस संयुक्त कार्यक्रम में करीब 1500 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस अवसर पर गौरव कुशवाहा द्वारा निर्मित तथा आरसीइटी के आईटी 8 वें सेमेस्टर के छात्र गौतम सिंह द्वारा निर्देशित तथा गायक के रूप में उपस्थिति दर्ज की गई कॉलेज लाइफ मूवी का संतोष रूंगटा कैम्पस में विशेष रूप से प्रीमियर शो आयोजित किया गया। इंटरनेशनली रिलिजि़ंग के बाद अब कॉलेज लाइफ मूवी यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। RCET-2 पाशा डॉल के इशारे पर झूमे यंग इंजीनियर्स संतोष रूंगटा कैम्पस में फेयरवेल पार्टी भिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में एमटीवी लवस्कूल-2 फेम डीजे पाशा डॉल ने युवा इंजीनियर्स के बीच ऐसा माहौल बनाया कि पूरा वातावरण ऊर्जामय हो गया। अवसर था संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स द्वारा आठवें सेमेस्टर के अपने 2013-2017 बैच के बीई कोर्स के सीनियर स्टूडेंट्स को दी गई फेयरवेल पार्टी का। इस वर्ष संतोष रूंगटा समूह के कॉलेजों में कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आई विभिन्न सेक्टर्स की विश्व-प्रसिद्ध प्रमुख नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे एक्सेंचर, कैपजेमिनी, अमेजन, सैप, टेक्नोवर्ट, टेक-महिन्द्रा, टीसीएस, विप्रो आदि में सिलेक्ट होकर अब अपनी पढ़ाई के पूर्णता की ओर अग्रसर होने से आत्मविश्वास तथा जॉब सेक्टर में प्राप्त सफलता से उत्साहित सीनियर स्टूडेंट्स के चेहरे दमक रहे थे।
कार्यक्रम में उपस्थित आरसीइटी-भिलाई के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार तथा आरईसी-भिलाई के प्रिेसिपल डॉ. अजय तिवारी ने युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति हेतु शुभकामनायें दी तथा आशा व्यक्त की कि अपने स्टूडेंट जीवन में प्राप्त ज्ञान तथा संस्कारों का उपयोग समाज की बेहतरी के लिये करेंगे। उन्होंने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सदैव मेहनत करते हुए प्रगति करते रहने का मंत्र दियां। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा, आरसीईटी के वाईस प्रिंसिपल श्रीकांत बुर्जे, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समूह के दोनों ही इंजीनियरिंग कॉलेजों के समस्त विभागों के डीन तथा एचओडी उपस्थित थे।
प्रारंभ में जूनियर्स ने सीनियर्स का वेलकम ढोल नगाड़ों के साथ टीका लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर किया। फेयरवेल पार्टी में भाग लेने सज-धज कर आये स्टूडेंट ग्रुप फोटो और सेल्फी लेते नजर आये। विदाई की बेला से जुड़े सिलेक्टेड सांग्स तथा कॉलेज लाइफ से जुड़ी नाट्य प्रस्तुतियों के प्रदर्शन के दौरान कई बार स्टूडेंट्स अत्यंत भावुक हो गये।
साथियों से बिछुडऩे का गम, परिवार से मिलने की खुशी, प्रोफेशनल के रूप में कैरियर बनाने की उमंग लिये हॉस्टल व कैम्पस लाईफ की यादें, शरारतें आदि की समारोह में पूर्ण छाप दिखी। जूनियर्स ने अपने स्टूडेंट्स को विभिन्न टाईटल्स से नवाजा तथा स्मृति चिन्ह के रूप में ग्रुप फोटो भेंट की।
इन्हें मिले टाइटल्स – मिस्टर एण्ड मिस इवनिंग – क्षितिज सिंह, सुशरिता, मिस्टर एण्ड मिस एकेडेमिशियन: (इइइ ब्रांच) – होमल लाल साहू, आंचल गोयल, (कंप्यूटर साइंस ब्रांच) – बिक्रम पंडित, सिमरन सोनी, (आईटी ब्रांच) – सौरभ कुमार उपाध्याय, अंकिता, (इटीएण्डटी ब्रांच) – अमनदीप सिंह बासन, अविनाश कौर, (इलेक्ट्रिकल ब्रांच) – अंकित चैधरी, स्वाति बोबड़े, (सिविल ब्रांच) – हितेष जैन, सुमन मिश्रा, (मैकेनिकल ब्रांच) – शशांक भट्ट, रूपल जौहरी।
इसके अलावा दोनों ही कॉलेजों आरसीइटी तथा आरइसी के लिये नॉन एकाडमिक अवाड्र्स के अंतर्गत मिस्टर एण्ड मिस स्पोट्र्स, मिस्टर एण्ड मिस एक्स्ट्रा करिक्यूलर आदि टाइटल्स भी विभिनन स्टूडेंट्स को प्रदान किये गये।

Leave a Reply