• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बैंकाक में बिखेरा सूफी नृत्य का जादू

Apr 11, 2017

भिलाई। कृष्णप्रिया कथक केंद्र दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने बैंकाक में शास्त्रीय-सूफी नृत्यों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी और विभिन्न वर्ग में सम्मान हासिल किए। आर्य समाज बैंकाक एवं हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी द्वारा हिंदू नव संवत्सर उत्सव विक्रम संवत 2074 के अवसर पर आयोजित संगीत एवं नृत्योत्सव में नृत्यगुरू उपासना तिवारी एवं कलाकारों ने सूफी कथक एवं तराना की प्रस्तुति दी।भिलाई। कृष्णप्रिया कथक केंद्र दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने बैंकाक में शास्त्रीय-सूफी नृत्यों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी और विभिन्न वर्ग में सम्मान हासिल किए। आर्य समाज बैंकाक एवं हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी द्वारा हिंदू नव संवत्सर उत्सव विक्रम संवत 2074 के अवसर पर आयोजित संगीत एवं नृत्योत्सव में नृत्यगुरू उपासना तिवारी एवं कलाकारों ने सूफी कथक एवं तराना की प्रस्तुति दी।बैंकाक के रेम्ब्रैंट होटल सभागार में आयोजित इस समारोह में भारत से गए कई प्रमुख कलाकारों की भजन, गजल व वादन के साथ-साथ नृत्य की प्रस्तुति 3-4 अप्रैल को हुई। समारोह का उद्घाटन 1 अप्रैल को हुआ। आयोजन में दुर्ग-भिलाई के कलाकारों के कथक नृत्य एवं अमीर खुसरो की बंदिश ‘छाप तिलक सब छीनी’ के सुंदर समन्वय की काफी प्रशंसा हुई एवं कलाकारों ने कथक नृत्य प्रतियोगिता में सधी हुई प्रस्तुति से सम्मान भी हासिल किया।
प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु समूह में दिव्या राहटगांवकर, श्रेय चोपड़ा एवं ऋषिता संचेती प्रथम रही। वहीं आयरा शेख उस्मान, प्रिशा बाकलीवाल व रिदम छापरिया द्वितीय तथा खुशी देशलहरा एवं श्वेतांगी तिवारी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में सेजल चौधरी को द्वितीय स्थान मिला। कृष्णप्रिया कथक केंद्र इसके पहले सिंगापुर एवं दुबई में भी प्रस्तुति दे चुका है। इसके अतिरिक्त वहां असम, महाराष्ट्र, बंगाल एवं दक्षिण भारत से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

Leave a Reply