• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई राउंड टेबल ने पूरा किया पहला प्रोजेक्ट

Apr 9, 2017

बिरेभाट प्रायमरी स्कूल में किया कक्ष एवं हॉल का निर्माण
भिलाई। भिलाई राउण्ड टेबल 243 (बीआरटी 243) ने जिले के तहसील धमधा के अंतर्गत अपना पहला प्रोजेक्ट ग्राम-बीरेभाट स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्लासरूम तथा हॉल का निर्माण कर पूर्ण किया गया है। बीआरटी 243 के सचिव निशान्त गुप्ता ने बताया कि भिलाई राउण्ड टेबल 243 की स्थापना वर्ष 2013 में की गई जिसमें भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद् तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं। यह निर्माण राउण्ड टेबल इंडिया के फ्रीडम थ्रू एजुकेशन नामक देशव्यापी अभियान के तहत् भिलाई राउण्ड टेबल 243 संस्था द्वारा किया गया।भिलाई। भिलाई राउण्ड टेबल 243 (बीआरटी 243) ने जिले के तहसील धमधा के अंतर्गत अपना पहला प्रोजेक्ट ग्राम-बीरेभाट स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्लासरूम तथा हॉल का निर्माण कर पूर्ण किया गया है। बीआरटी 243 के सचिव निशान्त गुप्ता ने बताया कि भिलाई राउण्ड टेबल 243 की स्थापना वर्ष 2013 में की गई जिसमें भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद् तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं। यह निर्माण राउण्ड टेबल इंडिया के फ्रीडम थ्रू एजुकेशन नामक देशव्यापी अभियान के तहत् भिलाई राउण्ड टेबल 243 संस्था द्वारा किया गया।राउण्ड टेबल इंडिया एक सामाजिक संस्था है जिसकी स्थापना 14 नवंबर, 1962 को मद्रास में तत्कालिन रोटेरियन जॉन बॅरटन ने की थी। उन्होंने इसे मद्रास राउण्ड टेबल 1 नाम दिया। आज संपूर्ण भारतवर्ष में राउण्ड टेबल इंडिया के 200 से अधिक टेबल्स 76 शहरों तथा नगरों में संचालित है तथा इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है। राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा सामाजिक सहभागिता हेतु आर्थिक तथा सामाजिक रूप से अक्षम बच्चों की शिक्षा हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने फ्रीडम थ्रू एजुकेशन प्रोजेक्ट लांच किया जिसमें इनकी विभिन्न राज्यों तथा शहरों में स्थपित इकाइयों ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जहां पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं। इस अभियान के तहत अब तक 5377 शाला कक्षों का निर्माण किया जा चुका है तथा इस हिसाब से विगत 15 वर्षों में प्रतिदिन एक क्लासरूम के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है। वर्ष 2020 तक 7000 शाला कक्षों के निर्माण का देशव्यापी लक्ष्य है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शालेय भवन निर्माण के अतिरिक्त मूल-भूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी, फर्निचर, शौचालय निर्माण, ट्यूबवेल खनन, बिजली के उपकरणों तथा साइंस लैब, लाइब्रेरी तथा कंप्यूटर रूम बनाया जाना शामिल है।

Leave a Reply