• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शराब छोड़ ड्रग्स की ओर बढ़े युवा

Apr 26, 2017

दुर्ग। शराब की बढ़ती कीमत और पूर्ण शराब बंदी के शिगूफे के बीच युवा अब ड्रग्स की ओर बढऩे लगे हैं। शहर के मेडिकल स्टोर्स से ये भारी मात्रा में ऐसी दवाइयां खरीद रहे हैं जिनका बिना डाक्टरी पर्चे के बिकना मना है। पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पतासाजी शुरू कर दी है। एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है।दुर्ग। शराब की बढ़ती कीमत और पूर्ण शराब बंदी के शिगूफे के बीच युवा अब ड्रग्स की ओर बढऩे लगे हैं। शहर के मेडिकल स्टोर्स से ये भारी मात्रा में ऐसी दवाइयां खरीद रहे हैं जिनका बिना डाक्टरी पर्चे के बिकना मना है। पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पतासाजी शुरू कर दी है। एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई है। मेडीकल स्टोर के संचालकों द्वारा बिना डाक्टरी पर्ची के नशेडिय़ों को मनोत्तेजक दवाईयां बेचने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा मेडीकल स्टोर के संचालकों एवं नशे के आदी व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ कि करण मेडीकल स्टोर अदित्य नगर मोहन नगर के संचालक प्रेम सिंह के द्वारा नशे के आदी लोगों को बिना डॉक्टरी पर्ची के प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुये पाइन्टर भेज कर उक्त मेडीकल स्टोर के संचालक को प्रतिबन्धित दवाइयां बिना डॉक्टरी पर्ची के विक्रय करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। जब्त दवाइयों में मौके से Alprazolam tablets,  Spasmo Producing plus , Spas pooran plus 82 बाक्स नशीली दवाइयां जप्त की गईं। मौके पर थाना मोहन के द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

Leave a Reply