• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

BRT ने बीरेभाट शाला में किया अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण

Apr 11, 2017

भिलाई। भिलाई राउण्ड टेबल 243 ने 'फ्रीडम थ्रू एजुकेशनÓ प्रोजेक्ट के तहत जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम-बीरेभाट शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष तथा सांस्कृतिक भवन का निर्माण कर लोकार्पण किया।भिलाई। भिलाई राउण्ड टेबल 243 ने ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ प्रोजेक्ट के तहत जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम-बीरेभाट शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष तथा सांस्कृतिक भवन का निर्माण कर लोकार्पण किया। भवन का उद्घाटन भिलाई राउण्ड टेबल के भिलाई टेबलर्स के प्रेसिडेंट चेयरमेन शमित वर्मा, सचिव निशांत गुप्ता, एरिया चेयरमेन मनन सोनी व पीयूष डागा, राहुल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान शालेय बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किये।भिलाई। भिलाई राउण्ड टेबल 243 ने 'फ्रीडम थ्रू एजुकेशनÓ प्रोजेक्ट के तहत जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम-बीरेभाट शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष तथा सांस्कृतिक भवन का निर्माण कर लोकार्पण किया।ग्रुप के सदस्य तथा भिलाई राउंड टेबल के टेबलर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि बीरेभाट शा.प्रा. शाला के बच्चों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने बीआरटी 243 ने फ्रीडम टू एजुकेशन प्लान के तहत अपना यह पहला प्रोजेक्ट दुर्ग में संपूर्ण किया है। बीआरटी 243 द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक भागदारी की जा रही है।
भिलाई राउण्ड टेबल 243 (बीआरटी 243) के सचिव निशान्त गुप्ता ने बताया कि भिलाई राउण्ड टेबल 243 की स्थापना वर्ष 2013 में की गई जिसमें भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद् तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा सामाजिक सहभागिता हेतु आर्थिक तथा सामाजिक रूप से अक्षम बच्चों की शिक्षा हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने फ्रीडम थ्रू एजुकेशन प्रोजेक्ट लांच किया जिसमें इनकी विभिन्न राज्यों तथा शहरों में स्थपित इकाईयों ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जहां पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं। इस देशव्यापी अभियान के तहत अब तक 5377 शाला कक्षों का निर्माण किया जा चुका है तथा इस हिसाब से विगत 15 वर्षों में प्रतिदिन एक क्लासरूम के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बीआरटी 243 के प्रथम प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में दुर्ग-भिलाई के अन्य ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर इस अभियान के सुविधायें उपलब्ध कराने की बात कही।

Leave a Reply