• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CCET में IIT खडग़पुर वर्चुअल लैब नोडल सेंटर

Apr 7, 2017

 CCET में IIT खडग़पुरभिलई। CCET में IIT खडग़पुर द्वारा वर्चुअल लैब के नोडल सेण्टर प्रारम्भ किया जा रहा है। वर्चुअल लैब नोडल सेण्टर एमएचआरडी भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय परियोजना के उद्देश्यों के साथ सीसीईटी भिलाई कैंपस में भारत के टॉप आईआईटी के द्वारा इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रायोगिक कोर्स छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा।आईआईटी शिक्षण प्रशिक्षण हेतु रिसोर्स उपलब्ध करायेगा। वर्चुअल लैब के नोडल सेण्टर के संचालन के लिए कंप्यूटर साइंस शाखा के विभागप्रमुख डॉ सितेंद्र ताम्रकार को कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में 6 अप्रैल 2017 को आई आई टी खडग़पुर के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ अलोक कांति देब ने वर्चुअल लैब के उपयोग सम्बंधित जानकारी छात्रों एवं शिक्षकों से साझा किया। इस कार्यक्रम में सीसीईटी भिलाई महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दीपाली सोरेन, विभिन्न विभागों के विभागप्रमुख, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सोरेन ने बताया कि यह 24 घंटे उपलब्ध निशुल्क ऑनलाइन वर्चुअल लैब छात्रों के प्रायोगिक ज्ञानवर्धन के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सीसीईटी को आईआईटी मुंबई एवं आईआईटी खडग़पुर के द्वारा क्रमश: स्पोकन टुटोरिअल तथा एनपीटीएल के रिसोर्स सेण्टर के रूप में मान्यता दी गयी है।
महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के वर्गीस एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने आईआईटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के छात्रों के शिक्षण में महती भूमिका अदा करने पर हर्ष व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

Leave a Reply