• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय के 9 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में

Apr 12, 2017

भिलाई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा बीसीए, एमएससी, बीबीए आदि की प्रावीण्य सूची जारी की गई, जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालयके 9 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज किया। एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस में प्रथम आने वाली कु. पूजा शर्मा ने बताया शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण ही वह प्रावीण्य सूची में स्थान बना पायी। एमएससी कप्यूटर साइंस से ही शमा नूर ने तृतीय, सरिता साहू पांचवा, सोनिया खत्री ने नवां स्थान प्राप्त किया व बी.सी.ए. तृतीय वर्ष शालिनी शर्मा ने पांचवा स्थान बनाया। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से जुबेरिया नाज ने 6वां व सुरभी वैद्य ने 10वां स्थान प्राप्त किया। भिलाई। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा बीसीए, एमएससी, बीबीए आदि की प्रावीण्य सूची जारी की गई, जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालयके 9 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज किया। एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस में प्रथम आने वाली कु. पूजा शर्मा ने बताया शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण ही वह प्रावीण्य सूची में स्थान बना पायी। एमएससी कप्यूटर साइंस से ही शमा नूर ने तृतीय, सरिता साहू पांचवा, सोनिया खत्री ने नवां स्थान प्राप्त किया व बी.सी.ए. तृतीय वर्ष शालिनी शर्मा ने पांचवा स्थान बनाया। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से जुबेरिया नाज ने 6वां व सुरभी वैद्य ने 10वां स्थान प्राप्त किया। रिया सेठी बीबीए की प्रावीण्य सूची में 9वें स्थान पर रही व महाविद्यालय से ही उसका प्लेसमेंट यूनीसस बंगलौर में हुआ है। श्रुति शुक्ला ने एम.एस.सी. गणित में 9वां स्थान प्राप्त किया। वह पलारी शासकीय महाविद्यालय में संविदा स.प्रा. के पद पर कार्यरत हैं।
हर वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाते आये हैं। इस वर्ष स्वरुपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों की इस सफलता पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply