• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वर्ल्ड कप की शुरुआत में मिताली ने तोड़े 2 रेकॉर्ड

Jun 25, 2017

नई दिल्ली। शनिवार से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप, 2017 का इंग्लैंड में आगाज हो गया। वर्ल्ड कप, 2017 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने 2-2 वर्ल्ड रेकॉर्ड पर अपना नाम लिख दिया।नई दिल्ली। शनिवार से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप, 2017 का इंग्लैंड में आगाज हो गया। वर्ल्ड कप, 2017 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने 2-2 वर्ल्ड रेकॉर्ड पर अपना नाम लिख दिया। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मिताली ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। यह उनकी लगातार 7वीं वनडे हाफ सेंचुरी है। पिछली 6 पारियों में यह था मिताली का स्कोर: 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62 और 71। अपनी शनिवार की पारी से पहले मिताली राज, लगातार 6 वनडे में अर्धशतक जडऩे के मामले में 3 खिलाडिय़ों के साथ बराबरी पर थीं। मिताली से पहले इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्ले एडवर्ड, आॅस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और एलिसे पेरी भी लगातार 6 वनडे में अर्धशतक जड़ चुकी थीं।मिताली के लिए यह फिफ्टी इसलिए भी खास है कि अब वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जडऩे वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं। यह उनके वनडे करियर का 47वां अर्धशतक था। इससे पहले मिताली शार्ले एडवर्ड के साथ 46 फिफ्टी जड़कर इस रेकॉर्ड को शेयर कर रही थीं। महिला वनडे क्रिकेट में केवल 2 ही खिलाड़ी (मिताली और एडवर्ड) हैं, जिन्होंने वनडे में 35 से ज्यादा फिफ्टी जड़ी हैं।
पुरुष और महिला दोनों फॉर्मेट के वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी जडऩे की बात करें, तो यह रेकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है। जावेद मियांदाद ने लगातार 9 वनडे मैचों में हाफ सेंचुरी जमाई थी।

Leave a Reply