• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कलेक्टर ने सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला

Jul 5, 2017

कलेक्टर ने सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिलाअंबिकापुर/बलरामपुर। अकसर ताने दिए जाते हैं कि सरकारी अफसरों और नेता अपने बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं और गरीबों के लिए सुविधाओं को तरसते स्कूल के ही द्वार खुले होते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह एक बड़ी खबर हो सकती है। बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी बेबिका का दाखिला बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में कराया है। उनकी बेटी बेबिका आंगनबाड़ी केंद्र का भी लाभ ले चुकी है।सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले को हर दृष्टि से काफी पिछड़ा माना जाता है। ऐसे समय में बलरामपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की है। मंगलवार को बलरामपुर कलेक्टर अपनी पांच वर्षीय बेटी को लेकर जिला मुख्यालय में स्थित प्राथमिक शाला पहुंचे। उन्होंने सारी प्रक्रियाएं किसी आम आदमी की तरह ही पूरी कीं।
स्कूल के प्रधानपाठक, शिक्षक व बच्चे इस घटना से काफी उत्साहित नजर आए। कलेक्टर ने अपनी बेटी की प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय को चुना। इसके पूर्व कलेक्टर अवनीश शरण बलरामपुर जिले में उड़ान और पहल जैसी शुरुआत कर पूरे प्रदेश में चर्चित हो चुके हैं।

Leave a Reply