• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पानी से मिले साफ, निखरी और बेदाग त्वचा

Sep 29, 2017

पानी से मिले साफ, निखरी और बेदाग त्वचा सुबह उठने के बाद भले ही आप चाय या कॉफी न पीजीए लेकिन खाली पेट पानी जरूर पीजीए। खाली पेट पानी पीना स्किन के लिए फायदेमंद होता है।सुबह उठने के बाद भले ही आप चाय या कॉफी न पीजीए लेकिन खाली पेट पानी जरूर पीजीए। खाली पेट पानी पीना स्किन के लिए फायदेमंद होता है। चेहरे की दो बार क्लिनसिंग जरूरी है। पहले ऑयल क्लिंजर से चेहरा साफ करके हल्के गर्म पानी से धो लें, जिससे मेकअप अच्छे से साफ हो जाए। दूसरी बार रेगुलर क्लिंजर से चेहरा साफ करें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आएगा। ज्यादातर लोग जल्दी में टोनर छोड़ देते हैं। आप ऐसा कर रही हैं तो आप स्किन केअर को नजरअंदाज कर रही हैं। टोनर स्किन के पीएच लेवल को मेनटेन करता है और स्किन के पोर्स को भरता है। टोनर के रूप में गुलाब जल यूज कर सकती हैं। स्किन को हमेशा मॉइश्चराइज करते रहना चाहिए। किसी अच्छी कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें भी मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है। वह अपनी स्किन के लिए जेल बेस्ड क्रीम यूज कर सकती हैं। सीरम का उपयोग करें। यह फाइन लाइंस और रिंकल को हटाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन को चमकदार बनाता है और पिग्मेंटेशन व एज स्पॉट को हटाने में मदद करता है। रोज की धूल-मिट्टी से कुछ समय के बाद हमारी स्किन डल हो जाती है। स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब करें।

Leave a Reply