• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

फोटो खिंचवाना ही मॉडलिंग नहीं होती : प्राची अग्रवाल

Sep 21, 2017

रैंप पर चलना या फोटो खिंचवाना ही मॉडलिंग नहीं होतीरायपुर। रैंप पर चलना या फोटो खिंचवाना ही मॉडलिंग नहीं होती। मॉडल बहुत लोग होते हैं, पर सुपर मॉडल कोई एक ही बन पाता है। बिना लगन और तैयारी के आप कुछ नहीं कर सकते। मिसेस इंडिया 2017 रही प्राची अग्रवाल ने बताया कि मॉडलिंग के लिए सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। आपकी पर्सनालिटी में दिखना चाहिए कि आप मॉडल हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पति मिलिंद अग्रवाल ने मेरा पुरा सर्पोट किया और उनके कारण ही मैं मॉडलिंग के लिए आगे बढ़ी। मेरी पर्सनालिटी मॉडलों की तरह परफेक्ट थी और फैशन के सेंस के कारण लोगों ने मेरा सपोर्ट किया। जो महिलाएं शादी के बाद इसमें आना चाहती हैं, उन्हें पहले तो अपने दोनों परिवारों को मनाना पड़ता है, जो कि आसान नहीं होता है। वहीं दूसरा टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है, क्योंकि शादी के बाद आपके ऊपर समय की कमी हो जाती है। मैं अपने कई कामों को एडजस्ट करती थी और पूरा टाइम प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए निकालती थी। प्राची अग्रवाल मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़ 2017 फिटनेस क्वीन, मिसेस इंडिया नार्थ 2017 फर्स्ट रनरअप रही हैं और कई सारे एड में फोटोशूट और वीडियो में काम किए है। अभी वे इंटरनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं, जहां वे इंडिया को री-प्रसेंट करेंगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रायपुर में भी एक ग्रूमिंग इंस्टिट्युट खोलना चाहती हैं, ताकि यहां भी सभी को सीखने का मौका मिल सके।

Leave a Reply