• Wed. Apr 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

28 स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने की 1500 प्रसूताओं की जांच

Sep 10, 2017

28 स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने की 1500 प्रसूताओं की जांच बिलासपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को जिले की 22 निजी और 6 सरकारी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उच्च जोखिम प्रसूताओं की जांच की। इस दौरान 1500 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया गया।बिलासपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को जिले की 22 निजी और 6 सरकारी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उच्च जोखिम प्रसूताओं की जांच की। इस दौरान 1500 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया गया। अभियान के तहत हर माह की 9 तारीख को जिलेभर की प्रसूताओं की जांच की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है। ताकि शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। इसके तहत शनिवार को महिला डॉक्टरों की टीम सुबह 9 बजे सीएमडी चौक स्थित आईएमए भवन से प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत 52 जगहों पर जांच की। इस दौरान हाई रिस्क प्रसूताओं को स्थिति की जानकारी ली गई। इस श्रेणी की प्रसूताओं में सुधार दर्ज किया गया।
इसके अलावा नई प्रसूताओं की पहचान कर उन्हें कार्ड प्रदाय किया गया। यह अभियान का 9वीं कड़ी थी। अब तक इस अभियान से 65 हजार से ज्यादा महिलाएं लाभांवित हो चुकी हैं।

Leave a Reply