• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

TED RCET में उस्ताद देंगे असंभव को संभव बनाने का मंत्र

Sep 15, 2017

टेडआरसीएसटी में उस्ताद देंगे असंभव को संभव बनाने का मंत्र भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई कैम्पस में टेडेक्स के माध्यम से टेड आरसीएसटी का आयोजन किया 16 सितम्बर को किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बासू, पावर लिफ्टर डॉक्टर मेजर सुरेन्द्र पुनिया, एंजल इंवेस्टर शशिकांत चौधरी, लेखक-शिक्षाविद डॉ जवाहर सूरीशेट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री फूलबासन बाई यादव तथा मशहूर सितारवादक अनुपमा भागवत असंभव को पराजित करने के गुर सिखाएंगे।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई कैम्पस में टेडेक्स के माध्यम से टेड आरसीएसटी का आयोजन किया 16 सितम्बर को किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बासू, पावर लिफ्टर डॉक्टर मेजर सुरेन्द्र पुनिया, एंजल इंवेस्टर शशिकांत चौधरी, लेखक-शिक्षाविद डॉ जवाहर सूरीशेट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री फूलबासन बाई यादव तथा मशहूर सितारवादक अनुपमा भागवत असंभव को पराजित करने के गुर सिखाएंगे। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि टेड एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो दुनिया भर में टेडटॉक का आयोजन करता है। टेडटॉक में अपने अपने क्षेत्र में असाधारण सफलता अर्जित करने वाले लोगों को मंच पर लाया जाता है ताकि वे अपना एक्सपीरियंस शेयर कर सकें और वृहद समुदाय इससे लाभांवित हो। संतोष रूंगटा कैम्पस में यह आयोजन छात्र समुदाय को असंभव को संभव में बदलने के लिए प्रेरित करने आयोजित किया गया है।

Leave a Reply