• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चों ने जाना कैसे लड़ता है शरीर संक्रमण से

Oct 12, 2017

शंकराचार्य कॉलेज के बच्चों ने जाना कैसे लड़ता है शरीर संक्रमण से भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई केअतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए इम्यून सिस्टम विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय केअतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए इम्यून सिस्टम विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. भावना पाण्डेय विभागाध्यक्ष बायोटेक एण्ड माइक्रोबायोलॉजी, भिलाई महिला महाविद्यालय अपने व्याख्यान में इम्यून सिस्टम के प्रकारत था माइक्रो ऑरगेनिजम शरीर में किस प्रकार प्रवेश करते है तथा शरीर में उपस्थित एन्टीबॉडी इन माइक्रो औरगेनिज़म से लड़कर हमारे शरीर की रक्षा करती है। इस विषय में बहुत ही आसान तरीके से उदाहरण देकर समझाया।इस कार्यक्रम का संचालन कु. वंदना सोनी (बी.एस.सी. अंतिम वर्ष) तथा कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव व प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने डॉ. भावना पाण्डेय को प्रमाण-पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
महाविद्यालय के इतो क्लब (पल्लवन) द्वारा स्वच्छ भारत विषय पर स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा मुख्य जज के रूप में डॉ. भावना पाण्डेय विभागाध्यक्ष बायोटेक एण्ड माइक्रोबोलॉजी (भिलाई महिलामहाविद्यालय सेक्टर-9, भिलाई)तथाश्री शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानन्द नर्सिंग कॉलेज की उपप्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा अमितदास थी तथा पोस्टर में प्रथम स्थान महेन्द्र कपाडिय़ा तथा स्लोगन में प्रथम स्थान आयूष शर्मा, द्वितीय स्थान चित्रकांत सिंह तथा तृतीय स्थान अभिनेष यादव (बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा इस अवसर पर सभी विभाग के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply