• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप में छात्रसंघ ने किया शपथ ग्रहण

Oct 12, 2017

Student Councilभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप कैम्पस में संचालित कॉलेजों के नव-मनोनीत छात्रसंघ पदाधिकारियों तथा कक्षा प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आरसीईटी के ऑडिटोरियम में किया गया। मौके पर रूंगटा ग्रुप के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, आरसीइटी के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, डीन स्टूडेंट सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, वाइस प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. एजाजुद्दीन तथा प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समस्त स्टाफ तथा स्टूडेंट उपस्थित थे। आरसीइटी में मनोनीत किये गये छात्र पदाधिकारियों में अनुप्रिता गढ़वाल ने अध्यक्ष, संध्या भौतमान्गे ने उपाध्यक्ष, संदीप कुमार ने सचिव तथा शैला ने सह-सचिव पद की शपथ ली। इसके अलावा कुल 55 कक्षा तथा अन्य प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली। शपथ दिलाने का कार्य आरसीइटी के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार ने कराया।
आरइसी में मनोनीत छात्र पदाधिकारियों में शिवम कुमार पटेल ने अध्यक्ष पद पर, शीतल मौर्या ने उपाध्यक्ष, नवीन ने सचिव तथा अंशु कुमार प्रजापति ने सह-सचिव पद की शपथ ली। इसके अलावा कुल 24 कक्षा तथा अन्य प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली। शपथ प्रोफेसर इंचार्ज अमित बाफना ने दिलाई।
आरसीपीएसआर में नव-मनोनीत छात्र पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष पद के लिये श्रद्धा देवी द्विवेदी, उपाध्यक्ष पद के लिये जूही, सचिव पद के लिये रेखा जायसवाल सहित 11 कक्षा प्रतिनिधियों ने शपथ ली। पदाधिकारियों को शपथ वाइस-प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन द्वारा दिलवाई गई।
जीडीआरसीएसटी में मनोनीत छात्र पदाधिकारियों के रूप में नसरीन ने अध्यक्ष पद, रश्मि जाल ने उपाध्यक्ष, सुविधि कांकरिया ने सचिव तथा आर. दीप्ति ने सह-सचिव पद की शपथ ली। इसके अलावा कुल 13 कक्षा प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली। शपथ जीडीआरसीएसटी के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. राव ने दिलाई।

#RCET #RCPSR #GDRCST

Leave a Reply