• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पोषण दिवस पर स्वरुपानंद महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर

Oct 18, 2017

भिलाई। विश्व पोषण दिवस पर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आईक्यूएसी सेल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हर्बल इंडिया के सौजन्य से किया गया। ऐश्वर्य सिंग ठाकुर, श्रीमती लक्की विश्वकर्मा, श्रीमती संगीता मिश्रा और श्रीमती विद्या ठाकुर ने स्टाफ एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।भिलाई। विश्व पोषण दिवस पर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आईक्यूएसी सेल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हर्बल इंडिया के सौजन्य से किया गया। ऐश्वर्य सिंग ठाकुर, श्रीमती लक्की विश्वकर्मा, श्रीमती संगीता मिश्रा और श्रीमती विद्या ठाकुर ने स्टाफ एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मुख्य वक्ता ऐश्वर्य सिंग ठाकुर ने बताया कि लोग गलत खान पान की वजह से ज्यादा बीमार हो रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे के अनुसार 70 प्रतिशत आबादी गलत जीवन शैली और असंतुलित भोजन के कारण बीमार हो रहे है। उन्होंने दैनिक जीवन में सही पोशण-संतुलित भोजन और व्यायाम को स्थान देने की बात कही। अध्यात्मिक, मानसिक, षारीरिक और सामाजिक स्तर पर स्वास्थ्य के विभिन्न टीप दिये।कैम्प में विभिन्न मशीनों के द्वारा वजन, वसा प्रतिशत, बॉडी मास इण्डेक्स का परीक्षण किया गया और बताया गया की उनके अनुसार अपने दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थो का उपयोग करना चाहिये। उन्होंने आहार तालिका के माध्यम से संतुलित और सुरक्षित भोजन के बारे में बताया। संतुलित भोजन करने से आधी से अधिक बीमारियां ठीक हो जाती है और भविष्य में स्वास्थ्य से संबंधित खतरे दूर हो जाते है।
कार्यक्रम के संयोजक योगेश देशमुख ने कहा स्वास्थ्य अमूल्य धन है। जब हम संतुलित आहार नहीं लेते व नियमित दिनचर्या नहीं होती वहीं स्वास्थ्य में गिरावट आनी शुरु हो जाती है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई खेल व अन्य गतिविधियों के लिये अधिक एनर्जी की आवश्यकता होती है। हमें पोषक व संतुलित भोजन करना चाहिए। डिब्बा भोजन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
स.प्रा. श्रीमती नीलम गांधी ने ऐसे न्यूट्रीशन फैक्टर के बारे में जानकारी ली जिससे हमारे शरीर का संपूर्ण विकास हो सके। छात्राओं ने कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। स.प्रा. श्रीमती खुशबू पाठक, स.प्रा. श्वेता निर्मलकर, स.प्रा. टी. बबीता एवं स.प्रा. श्रीमती शैलजा पवार का विषेश योगदान रहा। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स.प्रा. योगेश देशमुख के द्वारा किया गया।

Leave a Reply