• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आज से विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी किरंदुल

Nov 20, 2017

दंतेवाड़ा। जगदलपुर से चलने वाली विशाखापट्टनम स्पेशल रेल का विस्तार किरंदुल तक किया गया है। सोमवार से इसका नियमित संचालन होगा। जगदलपुर में जहां भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे वहीं किरंदुल में कांग्रेस विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाने की तैयारी है। इस बीच छग जनता कांग्रेस ने इसे अपने आंदोलनों का सुफल बताया है। छजकां ने कहा है कि उनका लगातार संघर्ष रंग लाया और रेलवे ने इस ट्रेन को किरंदुल तक बढ़ाने का फैसला किया।दंतेवाड़ा। जगदलपुर से चलने वाली विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन का विस्तार किरंदुल तक किया गया है। सोमवार से इसका नियमित संचालन होगा। जगदलपुर में जहां भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे वहीं किरंदुल में कांग्रेस विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाने की तैयारी है। इस बीच छग जनता कांग्रेस ने इसे अपने आंदोलनों का सुफल बताया है। छजकां ने कहा है कि उनका लगातार संघर्ष रंग लाया और रेलवे ने इस ट्रेन को किरंदुल तक बढ़ाने का फैसला किया। इससे किरंदुल, बचेली व दंतेवाड़ा के मरीजों को फायदा होगा। खासकर एनएमडीसी के कर्मचारियों को फायदा होगा जो इलाज के लिए हैदराबाद और विशाखापट्टनम जाते हैं। जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने बताया कि जब उन्होंने इस मांग को लेकर रेलवे के अधिकारियों से भेंट की तो उनका कहना था कि कभी किसी राजनीतिक दल ने इस हेतु कोई मांग नही रखी थी परंतु छजकां ने मुख्य रूप से इस मांग को जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के सामने रखा है और नतीजन दंतेवाड़ा जिले को नई विशाखापट्टनम-किरंदुल रेल सौगात में मिली।

Leave a Reply