• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दीया वुमन विंग ने छात्राओं को कराया नारीशक्ति का बोध

Nov 17, 2017

अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ छतीसगढ़ की दीया वुमन विंग ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय को लेकर 15 नवम्बर 2017 को तुलाराम आर्य कन्या उ. मा. शाला एवं 16 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कैम्प-1 भिलाई में कार्यशाला का आयोजन किया। भिलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ छतीसगढ़ की दीया वुमन विंग ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय को लेकर 15 नवम्बर 2017 को तुलाराम आर्य कन्या उ. मा. शाला एवं 16 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कैम्प-1 भिलाई में कार्यशाला का आयोजन किया। दोनों स्कूलों के 800 छात्र छात्राओं के बीच व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला कर उन्हें जीवन लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के तरीके बताए। कार्यशाला में सुमन साहू ने बताया कि युवा वह है जिसके हृदय में ऊर्जा, हाथों में शक्ति, पैरों में गति, आँखों में सपने और मन में उसे पूरा करने का संकल्प है। इंजीनियर मधुलिका पाण्डेय ने कहा कि 21वीं सदी नारी सदी है और छात्राओं को अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करते हुए उसे अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कहे वाक्यों को याद दिलाते हुए बताया कि नर और नारी एक चिडिय़ा के दो पंख के समान है, और देश तभी प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा जब नारीशक्ति जागेगी।
डॉ योगेंद कुमार ने युवाओ के दायित्व विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य सोच एवं कर्मो से युवा होता है। जरुरत है युवा की उर्जा को सकारात्मक दिशा देने की। कार्यशाला दीया वुमन विंग प्रभारी अंजना साहू ने संचालित किया जिसमे प्राचार्य श्रीमती शिवहरे सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। इन कार्यशालाओं को संपन्न करने में डॉ पी एल साव, संयोजक दीया छ ग, इंजिनियर सौरभ कान्त एवं युगल किशोर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply