• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ब्लास्ट फर्नेस-8 क्षेत्र में लगाये पौधे

Nov 17, 2017

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 में जहाँ एक ओर तकनीकी विशेषज्ञ प्रोजेक्ट्स के कार्य को मुकाम तक ले जाने के लिये अपना सर्वोतम दे रहे है वही दूसरी ओर कुछ तकनीकी विशेषज्ञ ब्लास्ट फर्नेस-8 के आसपास पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से पोधे भी लगा रहे है।भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 में जहाँ एक ओर तकनीकी विशेषज्ञ प्रोजेक्ट्स के कार्य को मुकाम तक ले जाने के लिये अपना सर्वोतम दे रहे है वही दूसरी ओर कुछ तकनीकी विशेषज्ञ ब्लास्ट फर्नेस-8 के आसपास पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से पोधे भी लगा रहे है। बी के प्रसाद उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स-ब्लास्ट फर्नेस) का नाम इन्ही तकनीकी विशेषज्ञों में लिया जाता है जो इस पर्यावरण सरंक्षण के महत्वपूर्ण कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है। श्री प्रसाद ने अब तक लगभग 375 पोधे लगाये है, जिनमे पाम, क्रिसमस ट्री, गुलाब, मेरिगोल्ड आदि प्रमुख है। पोध रोपण का यह कार्य श्री प्रसाद ने 17 सितम्बर 2017, श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रारंभ किया था। अब तक प्रशासनिक भवन, एंट्री पॉइंट, कैंटीन आदि स्थानों में पौधे लगाये है। वहाँ कार्य कर रहे ठेका श्रमिक भी इस कार्य को स्वेच्छा से कर रहे है। जब एक ठेका श्रमिक को इसके बारे में पूछा गया तो उसका सीधा सा जवाब था एक पौधा याने एक जीवन।

Leave a Reply