• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लक्ष्य तय करो और फिर जी जान से जुट जाओ

Nov 17, 2017

लक्ष्य तय करो और फिर जी जान से जुट जाओ भिलाई। पहले देखो कि तुम कहां हो और तय करो कि तुम्हारा मुकाम क्या है, फिर लगन तथा मेहनत से जुट जाओ तैयारी में, देर-सबेर मुकाम तक पहुँचने में सफलता जरुर मिलेगी। उक्त सन्देश कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दूसरी सॉफ्ट स्किल विकास कायर्शाला के उद्धघाटन के अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने देते हुए कहा, परिवार- समाज, प्रशासन या प्रतिष्टान में व्यक्ति को उसके द्वारा दिए गए अंतिम परिणाम द्वारा आँका जाता है, अतरू समूचे प्रयास श्रेष्टतम परिणाम देने में लगायें।भिलाई। पहले देखो कि तुम कहां हो और तय करो कि तुम्हारा मुकाम क्या है, फिर लगन तथा मेहनत से जुट जाओ तैयारी में, देर-सबेर मुकाम तक पहुँचने में सफलता जरुर मिलेगी। उक्त सन्देश कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दूसरी सॉफ्ट स्किल विकास कायर्शाला के उद्धघाटन के अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने देते हुए कहा, परिवार- समाज, प्रशासन या प्रतिष्टान में व्यक्ति को उसके द्वारा दिए गए अंतिम परिणाम द्वारा आँका जाता है, अतरू समूचे प्रयास श्रेष्टतम परिणाम देने में लगायें। उन्होंने आगे कहा, प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इक्छुक प्रतिभागी विज्ञापित पदों की कम संख्या से हतोस्ताहित न हों, बल्कि स्वयं को चुनौती देते हुए इस कम संख्या के बावजूद अपने को प्रथम स्थान पर लाने योग्य तैयारी करें।
उप प्राचार्य डा वाई आर कटरे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ऐसी कायर्शालायें विद्या अर्जित कर चुके विद्याथिर्यों को नौकरी जुटाने की समझ प्रदान करती है। उन्होंने आयोजक संस्थाओं छत्तीसगढ़ के बच्चों के ऐसे आयोजनों के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रशिक्षक ईशा शर्मा ने कायर्शाला के उद्देश्यों व विषय-वस्तु की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ट प्राध्यापक डा डी एन शर्मा ने कहा कि अब समय डिग्री में प्राप्तांकों के आधार नौकरी के लिए चुनने का न होकर प्रतिभागी की सम्प्रेशनशीलता, व्यावहारिक ज्ञान, टीम में कार्य करने की क्षमता जैसे कौशलों के आधार पर चयन का है। इस अवसर पर डा एन एस बघेल, डा हरीश कश्यप, डा सलीम अकील, प्रो प्रवीण साहू, प्रो अदिति सहित अन्य प्राध्यापक गण मौजूद रहे।
बकर्ले ग्लोबल एम्प्लोयाबिलिटी इनिशिएटिव व मानव मूल्यों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन के संयुक्त तत्वाधान कल्याण महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस कायर्शाला में एम् काम, एम् ए (अंग्रेजी) व बी एस सी अंतिम वर्ष के 90 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Leave a Reply