• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कृष्णप्रिया राष्ट्रीय अवार्ड : युवा प्रतिभाओं को मिला कला वैभव सम्मान

Dec 18, 2017

भिलाई। एसएनजी, सेक्टर-4 में शुरू हुई कृष्णप्रिया राष्ट्रीय अवार्ड प्रतियोगिता एवं अखिल भारतीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता में पहले दिन रविवार को देश भर से पहुंचे कलाकारों ने वाद्य संगीत का जादू जगाया। निर्णायकों ने इन प्रस्तुतियों को बेहद सराहा। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को कला वैभव सम्मान दिया गया।भिलाई। एसएनजी, सेक्टर-4 में शुरू हुई कृष्णप्रिया राष्ट्रीय अवार्ड प्रतियोगिता एवं अखिल भारतीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता में पहले दिन रविवार को देश भर से पहुंचे कलाकारों ने वाद्य संगीत का जादू जगाया। निर्णायकों ने इन प्रस्तुतियों को बेहद सराहा। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को कला वैभव सम्मान दिया गया। सुबह उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ संगीतज्ञ एसआर शेवलीकर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्रो. सतीश इंदुरकर, वरिष्ठ तबला वादक रवींद्र कर्मकार व कृष्णप्रिया कथक केंद्र की संचालक उपासना तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान संगीत गुरुजनों को श्रीमती तिवारी ने शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया। पहले दिन सुबह से रात तक विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हुए। जिसमें हिंदुस्तानी गायन सब जूनियर एवं जूनियर, सीनियर एवं ओपन, सभी आयु वर्ग के लिए तबला एवं ड्रम, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं ओपन के लिए की बोर्ड क्लासिकल, सभी आयु वर्ग के लिए सितार, गिटार, वायलिन, बांसुरी, माउथ आर्गन, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं ओपन के लिए की-बोर्ड सिनेमेटिक वादन प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें निर्णायक के तौर पर एसआर शेवलीकर, सतीश इंदुरकर, हरिओम हरि, भालचंद्र शेगेकर, तरूण पहाड़े, हेमंत पंडा, इकबाल और अश्विनी वर्मा उपस्थित थे। 21 दिसंबर तक एसएनजीडी सभागार सेक्टर-4 में चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रस्तुतियां सुबह 8 बजे से देर शाम तक विभिन्न चरणों में चल रही हैं। इस पंच दिवसीय आयोजन में भाग लेने न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकार एकल व समूह में पहुंच रहे हैं बल्कि आस्ट्रेलिया और श्रीलंका से भी कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे।
उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को मिला कला वैभव सम्मान
हारमोनियम सीनियर में प्रथम अथर्व ओंकार वैरागकर को कला वैभव सम्मान दिया गया। सेमी क्लासिकल गायन सब जूनियर में ईश्वरी ओंकार वैरागकर को प्रथम स्थान मिला। हिंदुस्तानी गायन सब जूनियर में प्रथम मानस शुक्ला, द्वितीय ईश्वरी वैरागकर व तृतीय अथर्व देवांगन रहे। जूनियर में प्रथम राशि कुर्म, द्वितीय देवयानी सिल, तृतीय अथर्व शुक्ला व श्रेया शेखर रहे। सीनियर में प्रथम अथर्व वैरागकर, द्वितीय ए. जाह्नवी, तृतीय मयूर अहिर राव रहे। इस अवसर पर इच्छा साहू, जाह्नवी पटेल, सिद्धांत गोयल, अनुपमा बनर्जी, आयुषी देव बर्मन, श्रव्या कामड़े, तनुश्री साहू, प्रज्ञा मिश्रा,मयंक चौरसिया, विशाल कौशिक व प्रणव संगय पगार को कला वैभव सम्मान दिया गया। तबला सब जूनियर में प्रथम अंशुमान, जूनियर में प्रथम मानस सिंह चौहान व सुमिरन, द्वितीय गुरजीत साहू, तृतीय चिदानंद,पारस जैन व आत्मन जैन, सीनियर वर्ग में प्रथम हर्ष कर्मकार व कृतिका साहू, ओपन वर्ग में प्रथम अमृतेश मिश्रा शांडिल्य व पामेला बनर्जी और द्वितीय अभिषेक भट्ट रहे।

Leave a Reply