• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ग्लैमर नहीं, व्यापारियों के हित में काम करेगा विकास पैनल

Dec 8, 2017

ग्लैमर नहीं, व्यापारियों के हित में काम करेगा विकास पैनल भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमस एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में इस बार जवाहर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं लिंक रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हिस्सा ले रहे हैं। व्यापारी विकास पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे इन नेताओं का कहना है कि पिछली कार्यकारिणी ने संघ को ग्लैमर दिया पर व्यापारियों की समस्याओं की अनसुनी ही हुई। व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने में पिछले कार्यकारिणी विफल रही है।भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमस एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में इस बार जवाहर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं लिंक रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हिस्सा ले रहे हैं। व्यापारी विकास पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे इन नेताओं का कहना है कि पिछली कार्यकारिणी ने संघ को ग्लैमर दिया पर व्यापारियों की समस्याओं की अनसुनी ही हुई। व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने में पिछले कार्यकारिणी विफल रही है। बाजार में कई समस्याएं हैं जिसे सुलझाने के लिए व्यापारी विकास पेनल कटिबद्ध है। हमारी कार्यकारिणी विजयी हुई तो यूजर चार्ज से लेकर हर वो निर्णय जो व्यापारियों का अहित कर रहा है उसके लिए संघर्ष करेंगे। प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि पिछले तीन सालों के निष्क्रीय कार्यशैली से व्यापारी वर्ग परेशान है और इस बार व्यापारी विकास पेनल की जीत तय है।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमस एंड इंडस्ट्रीजश्री सोनी एवं श्री अग्रवाल ने आज वरिष्ठ एवं ज्येष्ठ व्यापारी भाइयों के साथ जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड एवं कैम्प-2 मार्केट में सघन जनसम्पर्क किया। मांगीलाल सोनी जहां प्रदेश कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं वहीं प्रमोद अग्रवाल मंत्री पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमोद अग्रवाल पिछले 20 सालों से व्यापारी संघ में सक्रिय हैं एवं वर्तमान में प्रदेश चेम्बर के मंत्री हैं। दोनों प्रत्याशियों का जवाहर मार्केट कमेटी ने दोनों प्रत्याशियों का सम्मान किया। वरिष्ठ व्यापारी अर्जुनदास पोपटानी ने दोनों को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इन दोनों प्रत्याशियों के पीछे व्यापारियों का एक बड़ कुनबा है। दोनों प्रत्याशियों का लिंक रोड व्यापारी संघ ने भी फूल एवं मिठाई से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने आशा जताई कि इस बार विकास पैनल की जीत होगी और व्यापारी हित में काम होंगे।
चुनाव प्रचार में अनिल पारख पुरुषोत्तम टावरी, मनोज जैन, परवेज अशरफ, शिव शर्मा, मनोज वैष्णव, राजाराम जाधव, गुरमीत सिंह वाधवा, सोमेश्वर राव, जितेन्द्र वर्मा, राजा ललवानी, हरीश सेन, महावीर गोलछा, जयराम कुकरेजा, रिंकू बांठिया, अमित जैन, ओम शर्मा, गोपी अरोरा, कन्हैया सोनी, सतीश वाघमार, अनिल सोनी, अनिल दवड़े, किशोरीलाल कोठारी, भोला साहू, बी सुग्रीव, संजीत सोनी, मुन्ना आर्या, राजू भगत, संतोष भाऊ, विजय भाऊ, गोविन्द कुकरेजा, जितेन्द्र धाड़ीवाल, निलेश कोठारी, जयकुमार जिंदल, अनिल जैन, जिनेश जैन, कन्हैय सोनी, उदय सिंह, प्रदीप सोनी, बालेश्वर चौरे उत्तम कोचर, शरद सिंह, विकास अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, युनुस खान, हरिओम यादव, हेमंत बघेल सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल थे।

Leave a Reply