• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जवाहर मार्केट को डोम से करेंगे कवर, धूप-बारिश में नहीं होगी परेशानी

Dec 17, 2017

भिलाई। पावर हाउस का जवाहर मार्केट शहर का व्यस्ततम बाजार है। यह वह अकेला बाजार है जिसमें फोर व्हीलर्स की एंट्री दिन में नहीं होती। यहां पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। योजना है कि इस पूरे बाजार को एक विशाल डोम से ढंक दिया जाए। इसमें डिजिटल डिस्प्ले बोड्र्स भी लगाए जाएंगे। यदि ऐसा हो गया तो यहां किसी भी मौसम में शॉपिंग का आनंद लिया जा सकेगा। यह योजना बनाई थी जवाहर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने।भिलाई। पावर हाउस का जवाहर मार्केट शहर का व्यस्ततम बाजार है। यह वह अकेला बाजार है जिसमें फोर व्हीलर्स की एंट्री दिन में नहीं होती। यहां पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। योजना है कि इस पूरे बाजार को एक विशाल डोम से ढंक दिया जाए। इसमें डिजिटल डिस्प्ले बोड्र्स भी लगाए जाएंगे। यदि ऐसा हो गया तो यहां किसी भी मौसम में शॉपिंग का आनंद लिया जा सकेगा। यह योजना बनाई थी जवाहर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने। अपना तीसरा अध्यक्षीय कार्यकाल पूरा करने जा रहे मांगीलालजी फिलहाल छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। व्यापारी विकास पैनल से सीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मांगीलालजी बताते हैं कि जवाहर मार्केट में गाडिय़ां फंस जाती थी। जाम लग जाता था। उन्होंने पहल की और पीछे छावनी थाने के ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था करवा दी। पानी के लिए पाइप लाइन बिछवाया और लोगों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराए। उन्होंने मुम्बई की एक पार्टी से बाजार को डोम से ढंकने के लिए बातचीत की। प्रोजेक्ट काफी महंगा था। अब नागपुर की एक कंपनी काफी सस्ते में यह काम करने को राजी है। उन्हें उम्मीद है कि व्यापारियों का साथ हमेशा की तरह उन्हें मिलेगा और जवाहर मार्केट को मॉल बाजार बनाने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply