• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई दुर्ग को हिट एंड फिट रखने 24 दिसम्बर को योग ऑन स्ट्रीट

Dec 7, 2017

अपने से अपनों तक संपूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना को लेकर भारतीय विज्ञान के समावेश के साथ भिलाई दुर्ग की संपूर्ण जनता   के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आगामी 24 दिसम्बर को योग ऑन स्ट्रीट का कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है।भिलाई दुर्ग. अपने से अपनों तक संपूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना को लेकर भारतीय विज्ञान के समावेश के साथ भिलाई दुर्ग की संपूर्ण जनता के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आगामी 24 दिसम्बर को योग ऑन स्ट्रीट का कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है। जिसके तैयारी के लिए पतंजलि , महिला पतंजलि योग समिति , युवा भारत व् भारत स्वाभिमान की बैठक दुर्ग के झाड़ू राम देवांगन शासकीय विद्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें युवा भारत के राज्य प्रभारी जयंत भारती, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रिंस पाण्डेय, कार्यालय प्रभारी सुमन भारती, कार्यकारिणी सदस्य ममता साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जयंत भारती ने बताया कि योग ऑन स्ट्रीट जैसा कार्यक्रम पुरे भारत में पहली बार होने जा रहा है । जिसमे योग, आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श, नेचुरोपैथी परामर्श, एक्यूप्रेसर, नाड़ी परिक्षण,  रिदमिक योग जॉगिंग, घरेलु चिकित्सा परामर्श, आहार व् पोषण परामर्श, औषधीय पौधों का वितरण निशुल्क रूप से किया जायेगा ।

Leave a Reply