• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डीएड एवं बीएड स्टूडेंट्स ने गांव में लगाया शिविर

Dec 15, 2017

भिलाई। जीडी रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (जीडीआरसीएसटी) के शिक्षा विभाग द्वारा डीएड एवं बीएड के प्रशिक्षार्थियों के लिये ग्राम बोरसी, बेमेतरा में त्रि-दिवसीय ग्रामीण सामुदायिक शिविर लगाया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य भावी शिक्षकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव तथा सामुदायिक भावना का विकास करना था।भिलाई। जीडी रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (जीडीआरसीएसटी) के शिक्षा विभाग द्वारा डीएड एवं बीएड के प्रशिक्षार्थियों के लिये ग्राम बोरसी, बेमेतरा में त्रि-दिवसीय ग्रामीण सामुदायिक शिविर लगाया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य भावी शिक्षकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव तथा सामुदायिक भावना का विकास करना था। भिलाई। जीडी रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (जीडीआरसीएसटी) के शिक्षा विभाग द्वारा डीएड एवं बीएड के प्रशिक्षार्थियों के लिये ग्राम बोरसी, बेमेतरा में त्रि-दिवसीय ग्रामीण सामुदायिक शिविर लगाया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य भावी शिक्षकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव तथा सामुदायिक भावना का विकास करना था।इस शिविर के दौरान कई सामाजिक कार्य शिक्षक प्रशिक्षार्थियों के द्वारा किये गये। ग्रामीण समुदाय को शिक्षा, बालिका शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर जागरुक कराने के लिए प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करने के प्रयास किया गया और साथ ही गांवों में घर-घर जाकर उनकी अनेक गतिविधियों तथा समस्याओं के बारे में विवरण लिया गया साथ ही शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों की निशुल्क स्वास्थ जाँच करवाकर उचित दवा का वितरण किया गया। गाँव की सड़क, गलियों में साफ-सफाई एवं डीडीटी छिड़काव करके ग्रामीणों को गंदगी से होने वाले बीमारियों के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिये खेलकूद की प्रतियोगितायें करवाई गयीं तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए हस्तकला कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। गाँव के बेरोजगार युवकों को सरकार की कौशल विकास योजना के विभिन्न कोर्सेस तथा इनके माध्यम से रोजगार के अवसरों के बारे में परामर्श दिया गया तथा शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिये प्रेरणात्मक फिल्म “अयाम कलाम” प्रदर्शित की गई। समापन समारोह में संतोष रूंगटा समूह की ओर से शासकीय स्कूल के बच्चों हेतु विशेष रूप से प्रायोजित की गई पाठ्य तथा खेल सामग्री जैसे स्लेट, कॉपी किताब, व्हॉलीबॉल तथा इसकी नेट, फुटबाल, रस्सीकूद की रस्सियों, रिंग, कैरमबोर्ड, चेस बोर्ड आदि सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की हेड डॉ. वाणी सुब्रमणियम सहित फैकल्टी मेम्बर्स संज्ञा पांडे, वाणी कापसे, गीतिका अग्रवाल, स्वाती श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा, तरुणा एवं टूमन लाल पटेल आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply