• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा फार्मेसी कॉलेज ने आईपीसी 2017 में की शिरकत

Dec 30, 2017

भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के 26 सदस्यीय दल ने चंडीगढ़ में आयोजित 69वें इंडियन फार्मास्यूटीकल काँग्रेस आईपीसी 2017 में शिरकत की।  इस दल में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा वाइस प्रिंसिपली डॉ. एजाजुद्दीन के नेतृत्व में बी. फार्मा. छठवें सेमेस्टर के 21 छात्र-छात्रायें तथा 3 फैकल्टी मेम्बर्स शामिल थे। भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के 26 सदस्यीय दल ने चंडीगढ़ में आयोजित 69वें इंडियन फार्मास्यूटीकल काँग्रेस आईपीसी 2017 में शिरकत की।  इस दल में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा वाइस प्रिंसिपली डॉ. एजाजुद्दीन के नेतृत्व में बी. फार्मा. छठवें सेमेस्टर के 21 छात्र-छात्रायें तथा 3 फैकल्टी मेम्बर्स शामिल थे।
इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडियन फार्मास्यूटीकल काँग्रेस एसोसियेशन (आईपीसीए) द्वारा किया गया जिसकी मेजबानी एसोसियेशन आॅफ फार्मास्यूटीकल टीचर्स आॅफ इंडिया (एपीटीआई) ने की थी। आयोजित कॉन्फ्रेंस की थीम स्किल एण्ड विल टू मेक एण्ड सर्व क्वालिटी पिल थी। आईपीसी-2017 के दौरान सेमीनार, एक्सपो तथा रिसर्च पेपर प्रेजेण्टेशन हुआ जिसमें देश व विदेश से भाग लेने आये वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, दवा उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों तथा फार्मेसी कोर्सेस के स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस दौरान आयोजित सेमीनार में विद्यार्थी फार्मेसी क्षेत्र के वतर्मान विषयों व शोधों से संबंधित नवीनतम जानकारी से अवगत हुए। एक्सपो विजिट के दौरान उन्होंने आधुनिक परीक्षण और दवा निर्माण में उपयोगी मशीनों और उपकरणों के बारे में जाना तथा क्षेत्र की नवीन संभावनाओं को पहचाना। इस कॉन्फ्रेंस में रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च के विद्याथिर्यों द्वारा 16 पोस्टर प्रेजेण्ट किये गये। आईपीसी 2017 के दौरान फार्मेसी के क्षेत्र से उपस्थित प्रमुख हस्तियों में फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया (पीसीआई) के प्रेसीडेंट डॉ. बी. सुरेश, पीसीआई के वाइस प्रेसिडेण्ट तथा एलओसी चेयरमेन डॉ. शैलेन्द्र सराफ, एलओसी सेक्रेटरी डॉ. धीरेन्द्र कौशिक, वुमन वाइस प्रेसिडेण्ट आॅफ एपीटीआई डॉ. स्वर्णलता सराफ आदि की उपस्थिति रही।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने ऐसे आयोजन में की गई शिरकत को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे स्टूडेंट्स फार्मेसी के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन, रिसर्च एवं टेक्नालॉजी से अवगत हुए जिसका उन्हें भविष्य में अवश्य लाभ मिलेगा। रूंगटा फार्मेसी कॉलेज, फार्मेसी के क्षेत्र की नवीनतम शोधों का केन्द्र रहा है और वतर्मान में कॉलेज स्तर पर डिपाटर्मेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, नई दिल्ली के 4 रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि रूंगटा फार्मेसी कॉलेज के स्टूडेंट्स की विगत वर्षों में प्रतिवर्ष होनेवाली इंडियन फार्मास्यूटीकल काँग्रेस में सक्रिय भागीदारी रही है इसके अंतर्गत कॉलेज के दल ने विगत वर्षों में विशाखापट्टनम, मैसूर, हैदराबाद, बैंगलोर, मनीपाल यूनिविसिर्टी, उडुपी तथा निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में आयोजित आईपीसी में भी भाग लिया था। रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च दल के आईपीसी-2017 के सफल दौरे में कॉलेज के फैकल्टीज डॉ. अमित अलेक्जेण्डर, मुकेश शर्मा तथा डी. मोनिका का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply