• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र के वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी

Dec 29, 2017

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा साईंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने साईंस से आधारित वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. जगजीत कौर प्रो. भौतिक शास्त्र विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, स.प्रा. डॉ. अभिषेक मिश्रा भौतिक शास्त्र विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग थीं। कार्यक्रम की संयोजिका स.प्रा. टी बबीता एवं स.प्रा. वर्षा चक्रवर्ती थीं।भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा साईंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने साईंस से आधारित वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ. जगजीत कौर प्रो. भौतिक शास्त्र विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, स.प्रा. डॉ. अभिषेक मिश्रा भौतिक शास्त्र विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग थीं। कार्यक्रम की संयोजिका स.प्रा. टी बबीता एवं स.प्रा. वर्षा चक्रवर्ती थीं। डॉ. जगजीत कौर ने भौतिक विभाग की सराहना करते हुये कहा बी.एस.सी. के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग मॉडल को प्रदर्शित करना एक सराहनीय पहल है, विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता रचनात्मकता भी प्रदर्शित करती है। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये हाईड्रोलिक बिंज, वैक्युम क्लीनर, गैस, डिटेक्टरलेंसर, आधारित अलार्म तथा रोबोटिक कार सराहनीय हैं। विद्यार्थियों में विज्ञान की अभिरूचि जागृत करने हेतु यह एक नवीन सोच है महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के सदस्य तथा विद्यार्थियों के अथक परिश्रम को प्रदर्षित करती है ये मॉडल प्रदर्शनी है।
डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा स्नातक के विद्यार्थियों ने जो मॉडल बनाये वह अत्यंत सराहनीय है। रोबोटिक कार अत्यंत सराहनीय है कम संसाधन व कम बजट में विद्यार्थियों ने जो अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की वह उनके वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करता है। प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा विद्यार्थियों ने जो डोरवेल एवं वाटरलेवल चेकर बनाये वह अत्यंत सराहनीय है। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को महाविद्यालय के दरवाजे एवं पानी टंकी में उपयोग किया जायेगा। विद्यार्थियों ने कम बजट में आकर्षक टेबलफैन, एल.पी.जी. गैस लिकेज डिटेक्टर बनायें जिससे घर में गैस रिसाव हो तो अपने आप पावर सप्लाई ऑफ हो जायेगी व खिड़कियां अपने आप खूल जायेंगी व घंटी बजने लगेगी इससे गैस रिसाव का पता चल जायेगा अत्यंत सराहनीय है। प्रथम हाईड्रोलिक ब्रीज को मिला जिसे बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के अनिकेत, मनीष व किशन द्वारा बनाया गया था को मिला यह पास्कल सिद्धांत के आधार पर बनाया गया था, जो तरल के दबाव पर काम करता है।
दूसरे स्थान पर बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा बनाये गये वैक्यूम क्लीनर को मिला जो पुराने हेयर ड्रायर के मोटर का प्रयोग कर बनाया गया। तृतीय स्थान रोबोटिक कार व एल.पी.जी. डिटेक्टर को मिला। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये वाटर हीटर, लेजर सेक्यूरिटी सिस्टम, डोर अलार्म, डोरबेल, रूमहीटर, वाटर बोट आदि को भी विषेश सराहना मिली।
कार्यक्रम में बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी व छात्र-छात्रायें उपस्थित हुये।
विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की तरफ से नगदराशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:-
1. अनिकेत तरजुले, मनीश कुमार साहू, किशन प्रजापति।
2. लेखराम साहू, कुबेर नाथ, आशुतोश सिंह केसरी।
3. वी. सौम्या गायत्री, चेतना, जीनत, स्पाली, भूमिका जांगड़े, मुनेन्द्र सुखदेव, अंकित शिन्दे।
भौतिक शास्त्र की सहा.प्रा. टी. बबीता ने कहा विद्यार्थियों में कार्यक्रम की क्षमता व वैज्ञानिक सोच छुपी होती है उसको प्रदर्षन करना व विज्ञान के सिद्धांतों को प्रायोगिक रूप में समझाने के उद्देश्य से साईंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।

Leave a Reply