• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में दीनदयाल पर प्रश्नोत्तरी

Dec 18, 2017

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्वरीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के 113 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। पं.दीनदयाल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित तीस बहुविकल्पीय प्रश्न दिये गये। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती पूनम निकुंभ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को बधाई दी।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्वरीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के 113 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। पं.दीनदयाल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित तीस बहुविकल्पीय प्रश्न दिये गये। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती पूनम निकुंभ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को बधाई दी। स.प्रा. श्रीमती उषा साहू एवं स.प्रा. श्रीमती शैलजा पवार के संयोजकत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम पुरस्कार एमएड की वंदना, द्वितीय पुरस्कार एमएड की प्रियंका मिश्रा, तृतीय पुरस्कार बीएड की श्रद्धा ठाकुर तथा सांत्वना पुरस्कार निशा सोनवानी व श्वेता मिश्रा को दिया गया।

Leave a Reply