• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेरिटेज इंटरनेशनल के बच्चों ने बिखेरे इंद्रधनुषी रंग

Dec 18, 2017

भिलाई। हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए विद्यालय के सर्वागर्णीय विकास की शुभकामनाएं दीं।भिलाई। हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए विद्यालय के सर्वागर्णीय विकास की शुभकामनाएं दीं। दीप्ति तिवारी, डायरेक्टर एकेडमिक ने पालकों एवं अतिथियों को स्कूल की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि 2018- 2019 से उच्च माध्यामिक (हायर सेकंडरी स्कूल) की विज्ञान, गणित – बॉयो एवं वाणिज्य, ( कॉमर्स ) की कक्षा 11वी प्रारंभ की जा रही हैं। उन्होंने कहा की उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की शाला भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का निमार्ण शीघ्र शुरू होने जा रहा है। प्राचार्या श्रीमती सुपर्णा कारकून ने विगत वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया एवं भविष्य की योजनाओं का मार्गदर्शन दिया। इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण किया गया। भारतीय संस्कृति की परंपरा का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। गणेश वंदना की मनभावन प्रस्तुति कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा एवं पुष्पांजलि कक्षा दूसरी की छात्रा द्वारा प्रस्तुत की गई। विभिन्न वेशभूषा के साथ नर्सरी के छात्र- छात्राओं द्वारा फैशन शो तथा कक्षा पाँचवी की छात्र छात्राओं द्वारा वी आर द वल्र्ड गीत प्रस्तुत किया गया। नन्हे – मुन्ने छात्रों द्वारा वेस्टर्न डान्स एवं ‘यूफोरिया’ ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
अंगे्रजी नाट्य स्नो वाईट एण्ड द सेवन ड्वाफ्र्स की शानदार प्रस्तुति दी गई। कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सालसा एवं गोअन नृत्य ने दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रिश्तों के बदलते स्वरूप की बखूबी प्रस्तुति हिन्दी नाटक रिश्ते द्वारा कक्षा चौथी छठवीं एवं सातवीं के छात्र- छात्राओं द्वारा दी गई। पूर्वांचल की मनमोहक नृत्य बीहू की प्रस्तुति कक्षा नवमीं एवं कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा की गई। राजस्थानी खान- पान एवं नृत्य की प्रसिद्धि तो विश्वव्यापी है अत: राजस्थानी रंगारंग नृत्य ने वातावरण को राजस्थानी मिट्टी से महका दिया। आदिवासी नृत्य ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंजाबी नृत्य भांगडा ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रधान अध्यापिका श्रीमती रचना निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply