• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मां शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट द्वारा यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन 13 को

Jan 8, 2018

भिलाई। मां शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 13 जनवरी को यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रथम सत्र में ''चिकित्सा का गिरता स्तर जिम्मेदार कौन?" टॉपिक के पैनल में छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिकित्सक डॉ. शिव कुमार तमेर, डॉ. जयराम अय्यर,   डॉ. शिवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. विपिन अरोरा प्रमुख रूप से यूथ के प्रश्नों का उत्तर देंगे।
भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 13 जनवरी को यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रथम सत्र में ”चिकित्सा का गिरता स्तर जिम्मेदार कौन?” टॉपिक के पैनल में छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिकित्सक डॉ. शिव कुमार तमेर, डॉ. जयराम अय्यर, डॉ. शिवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. विपिन अरोरा प्रमुख रूप से यूथ के प्रश्नों का उत्तर देंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन अतिथि के रूप में एडिशनल एस.पी. श्री शशि मोहन सिंह रहेंगे। चिकित्सा के गिरते स्तर पर – कबीर चैहान, अमृत श्रीवास्तव, आदित्य दानी, उन्नति सिंह, प्रभनीत कौर छतवाल प्रश्न करेंगे। वहीं द्वितीय सत्र में यंगिस्तान के चेयरमैन मनीष पाण्डे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रमुख रूप से ”सुरक्षाझ्झ् के प्रश्नों का जवाब एड्शिनल एस.पी. सुरेशा चौबे, ”स्वच्छताझ्झ् से प्रश्नों का जवाब स्वच्छता के प्रमोटर अजय शुुक्ला (नगरपालिका), ”शिक्षाझ्झ् से संबंधित प्रश्नों का जवाब डॉ. रक्षा सिंह, डॉ. आर.पी. अग्रवाल द्वारा प्रमुख रूप से दिया जायेगा। इन विषयों पर प्रगति सिंह, अपूर्वा मिश्रा, रिसीका चतुर्वेदी, पूनम तिवारी, टी. रविन्द्र, टिनेष चौहान, वंदना शुक्ला, मिथिलेश कुमार अपने विचार रखेंगे। मोडरेटर के रूप में सी.ए. प्रवीण बाफना एवं साक्षी जैन, अविनाश बघेल, काजल सिंह सहयोगी के रूप में रहेंगे।

Leave a Reply