• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप कैम्पस में व्योम-2018 का रंगारंग आगाज

Jan 23, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एवं स्पोट्र्स इवेंट व्योम-2018 का सोमवार को रंगारंग आगाज हुआ। भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एवं स्पोट्र्स इवेंट व्योम-2018 का सोमवार को रंगारंग आगाज हुआ। भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीईटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एवं स्पोट्र्स इवेंट व्योम-2018 का सोमवार को रंगारंग आगाज हुआ। व्योम का आयोजन 22 से 24 जनवरी, 2018 तक संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस, कोहका-कुरूद रोड में किया जा रहा है। व्योम का औपचारिक उद्घाटन चेयरमेन संतोष रूंगटा ने किया तथा आशा व्यक्त की कि आयोजित तीन-दिवसीय इवेंट व्योम के मंच के माध्यम से युवा अपनी तकनीकी, सांस्कृतिक तथा खेल प्रतिभाओं का भरपूर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समूह का प्रयास सदैव से विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण का रहा है जिसमें विगत 8 वर्षों से आयोजित किया जा रहा यह इवेंट व्योम प्रमुख भूमिका निभा रहा है। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, डीन इसीएस प्रो. एस. भारती, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन, हेड, फैकल्टीज तथा बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
22 से 24 जनवरी तक होंगी विभिन्न प्रतियोगितायें
व्योम 2018 में स्पोट्र्स, कल्चरल तथा टेक्निकल इवेंट्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिये चेस, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, रेस, हाई जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल (मिनी), व्हॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, कबड्डी, ट्रेजर हंट, क्विज, प्रोग्रामिंग क्विज, डिबेट (इंग्लिश एवं हिन्दी), तात्कालिक भाषण (इंग्लिश एवं हिन्दी), डांस तथा साँग (सोलो तथा ग्रुप), फोटोग्राफी, बेस्ट आऊट ऑफ द वेस्ट, रंगोली, एंटरप्रीनियरशिप (फूड स्टॉल्स), एंटरप्रीनियरशिप (गेम स्टॉल्स), रोबो रेसलिंग, मास्टर शेफ (कुकिंग ऑन फायर), मास्टर शेफ (फायरलेस कुकिंग) आदि प्रतियोगितायें आयोजित होंगी।
कैम्पस में चारों ओर उत्सवी माहौल
ग्रुप डांस में आरसीइटी के डिवाइन ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना, जीडीआरसीएसटी के ज्योति एण्ड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ थीम पर किया प्रदर्शन, सोलो डांस में आरसीइटी की इंजीनियरिंग छात्रा महिमा सिंह द्वारा प्रस्तुत राधे-राधे रिमिक्स, आरसीइटी की एमबीए की छात्रा एस. अनुशा द्वारा प्रस्तुत पिंगारी मिक्स डांस ने उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोलो सॉंग में आरसीपीएसआर के जयप्रकाश गुप्ता की प्रस्तुति मोह-मोह के धागे तथा जीडीआरसीएसटी की छात्रा बृष्टि रॉय के क्यूं रूठे हैं मोहन गीतों के माध्यम से अपनी जोरदार परफॉरमेन्स दी। हिन्दी व इंग्लिश वाद-विवाद स्पर्धा में हिन्दी में ग्लोबल वॉर्मिंग के लिये औद्योगीकरण जिम्मेदार है तथा अंग्रेजी में 2018-हैव वी बीकम टेक्नॉलॉजीकली स्ट्रॉन्ग और फिजिकली लेथार्जिक पर क्रमश: पक्ष तथा विपक्ष में हिन्दी तथा अंग्रेजी में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भी युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में एंटरप्रीनियरशिप प्रतियोगिता के तहत् स्टूडेंट्स द्वारा लगाये गये चाट, गुपचुप, वड़ा पाव, भेल, केक, इडली सांभर तथा चाइनीज फूड के कॉर्नर ने जमकर बिजनेस किया, वहीं फिटनेस के लिये जागरूक करते स्टॉल ने भी ध्यान खींचा। गेमिंग जोन में भी युवा हाथ आजमाते नजर आये। इनडोर तथा आउटडोर गेम्स में भी युवाओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज स्पोट्र्स इवेंट में क्रिकेट, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, व्हॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, चेस आदि इवेंट्स हुए। मंगलवार को व्योम के दूसरे दिन रोबो इवेंट्स, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, डिबेट तथा विभिन्न कल्चरल, स्पोट्र्स तथा टेक्निकल इवेंट्स जारी रहेंगे।

Leave a Reply