• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के विद्यार्थियों ने किया शक्कर कारखाने का भ्रमण

Jan 23, 2018

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के औद्योगिक रसायन एवं जैव रसायन के विद्यार्थियों ने बालोद स्थित दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाने का शैक्षणिक भ्रमण किया।दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के औद्योगिक रसायन एवं जैव रसायन के विद्यार्थियों ने बालोद स्थित दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के राजपूत एवं रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कनवेयर बेल्ट में गन्ने की कटाई तथा अवशिष्ट का बनना तथा विरंजीकरण प्रक्रिया के पश्चात् शक्कर के क्रिस्टल बनने की संपूर्ण प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अध्ययन किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने प्राध्यापक डॉ. नूतन राठौड़, डॉ. उपमा श्रीवास्तव, डॉ. विलास गीते, डॉ. सुनीता मैथ्यू के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गन्ने के बेगास अवशेष से पावर प्लांट में बिजली बनाने की प्रक्रिया भी देखी। इस बिजली का प्रयोग कारखाने के संचालन में किया जाता है। शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. नूतन राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत लाभप्रद बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजन को आयोजित किए जाने की आवश्यकता बतायी।

Leave a Reply