• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद सरस्वती कालेज में खेल व सांस्कृतिक परंपराओं का समारोप

Jan 19, 2018

swaroopanand college bhilaiभिलाई। स्वरूपानंद सरस्वती कालेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन समारोह देवेन्द्र यादव, महापौर भिलाई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुई। तीन दिन तक चले इस वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में विविध पारंपरिक एवं राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिये किया गया। पंजा कुश्ती में जहॉं अपनी एकाग्रता व बाहुबल का परिचय दिया वहीं पांच मीटर रनिंग व थ्रीलेग रेस में व्हॉलीबाल बैडमिंटन में भी अपने प्रतिभा का परिचय दिया।भिलाई। स्वरूपानंद सरस्वती कालेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन समारोह देवेन्द्र यादव, महापौर भिलाई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुई।गोली चम्मच, रस्साकस्सी, पिट्ठुल जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं म्यूजिकल स्टेशन है स्टेचू जैसे मजेदार खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी व शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्रीड़ा अधिकारी मुरली मनोहर तिवारी ने सालभर चलने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के खेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व तीन दिवसीय विविध खेल प्रतियोगिताओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बारह सौ विद्यार्थियों में से 156 विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय टीम राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। इसके लिये क्रीड़ा अधिकारी व महाविद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र है। विद्यार्थियों का चयन खेल के प्रति उनके लगन एवं समर्पण को प्रदर्षित करता है।
डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने आयोजन के लिये क्रीड़ा अधिकारी को व विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुये कहा जिस धूप में हम खड़े नहीं हो पाते उसमें खेलकर आपने विजय हासिल की। यह काबिले तारीफ है। हार व जीत से महत्व पूर्ण होता है पूरी क्षमता के साथ खेल भावना से खेलना जो हार गये है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं हार का क्या कारण है यह जानकर उसे दूर करने का प्रयास करें।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आई.पी. मिश्रा ने रणजीत ट्रॉफी व राष्ट्रीय टीम में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा आज माता-पिता का बच्चों के ऊपर दबाव बहुत है वह चाहते है बच्चा वह बने जो स्वयं नहीं बन पाये है व बच्चों में सभी प्रकार की प्रतिभा देखना चाहते है पर यह संभव नहीं है इससे बच्चों के विकास पर विपरित प्रभाव पड़ता है आप अपने कैरियर का चुनाव करें। मेहनत करें सफलता जरुर मिलेगी सफलता प्राप्त करने के बाद आप अपने जमीन से जुड़े रहे क्योंकि जिसने अहंकार किया वह डूब गया क्योंकि अहंकार हमें पतन की ओर अग्रसर करता हैं। विविध प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं-
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता परिणाम
1. थ्री लेग (पुरूष) –
प्रथम – आशीष, अमन (बी.एस.सी. प्रथम)
द्वितीय – अश्वनी, हर्ष (बी.बी.ए. अंतिम)
तृतीय – अनुराग, शुभम मिश्रा (बी.कॉम )
2. गोला फेंक (महिला) –
प्रथम – योगिता (बी.कॉम तृतीय) 6-9 मी.
द्वितीय – स्नेहल पाटिल (बी.एस.सी. प्रथम) 6-5 मी.
तृतीय – वर्तिका (बी.बी.ए. ) 6-3 मी.
3. गोला फेक (पुरूष) –
प्रथम – निसिर दास (बी.कॉम द्वितीय) 12-6 मी.
द्वितीय – नुमेष (बी.कॉम. प्रथम) 11-2 मी.
तृतीय – संदेश (बी.बी.ए.) 10-3 मी.
4. रेस 50 मीटर (महिला) –
प्रथम – युक्रिती रानी (बी.कॉम द्वितीय)
द्वितीय – पूजा ंिसंह (डी.एल.एड. द्वितीय)
तृतीय – फरहीन (बी.बी.ए. प्रथम)
5. रेस 50 मीटर (पुरूष) –
प्रथम – संग्राम (बी.कॉम द्वितीय)
द्वितीय – शुभम (बी.कॉम प्रथम)
तृतीय – अमन (बी.एस.सी. प्रथम)
6. पंजा कुश्ती (महिला) –
प्रथम – युक्रिती रानी (बी.कॉम द्वितीय)
द्वितीय – वैष्णवी (बी.कॉम. प्रथम)
तृतीय – योगिता (बी.कॉम. तृतीय)
7. पंजा कुश्ती (पुरूष) –
प्रथम – राबिन देवांगन (बी.कॉम तृतीय)
द्वितीय – शुभम (बी.कॉम. प्रथम)
तृतीय – हर्ष साहू (बी.बी.ए. प्रथम)
8. म्युजिकल स्टेशन (महिला) –
प्रथम – अंजली यादव (बी.कॉम प्रथम)
द्वितीय – तृप्ती देशमुख (बी.सी.ए. द्वितीय)
तृतीय – नेहा चंद्राकर (बी.एस.सी. प्रथम)
9. म्युजिकल स्टेशन (पुरूष) –
प्रथम – नितिश ठाकुर (बी.सी.ए. प्रथम)
द्वितीय – आनंद निर्मलकर (बी.कॉम. प्रथम)
तृतीय – चेतन गोयल (बी.बी.ए. प्रथम)
10. चम्मच दौड़ (महिला) –
प्रथम – वंदना (बी.सी.ए. प्रथम)
द्वितीय – पूजा गोहिल (बी.कॉम. प्रथम)
तृतीय – रक्षा जैन (बी.कॉम. प्रथम)
11. चम्मच दौड़ (पुरूष) –
प्रथम – आनंद निर्मलकर (बी.सी.ए. प्रथम)
12. व्हाली बाल (पुरूष) –
प्रथम – बी.बी.ए. ग्रुप
द्वितीय – बी.कॉम. ग्रुप
13. म्युकीकल स्टेषन (पुरूष) नॉन-टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – दिनेश टिकरीहा
द्वितीय – देवेन्द्र पटेल
तृतीय – यशपाल सिंह
14. गोली चम्मच (पुरूष) नॉन-टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – राम कुमार साहू
द्वितीय – दिनेश टिकरीहा
तृतीय – प्रशांत साहू
15. गोली चम्मच (महिला) नॉन-टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – श्रीमती वनीता महाले
द्वितीय – वत्सला साहू
16. स्टेच्चु (महिला/पुरूष) नॉन-टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – यशपाल सिंह
द्वितीय – अमित देशलहरा
तृतीय – श्रीमती श्वेता
17. म्युजीकल स्टेशन (महिला/पुरूष) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – टी.बबीता
द्वितीय – श्रीमती मीना मिश्रा
तृतीय – डॉ. पूनम निकुम्भ
18. गोली चम्मच (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – टी.बबीता
द्वितीय – साक्षी मिश्रा / राशी शर्मा
तृतीय – श्रीमती नीलम गांधी / श्रीमती आरती गुप्ता
19. गोली चम्मच (पुरूष) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – कृष्णकांत दुबे
द्वितीय – मनोज कुमार मौर्या
तृतीय – जिगर भावसार
20. गोला फेंक (पुरूष) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – जिगर भावसार
द्वितीय – कृष्णकांत दुबे
तृतीय – एम.एम.तिवारी
21. गोला फेंक (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – डॉ. रचना पाण्डेय
द्वितीय – डॉ. पूनम निकुम्भ
तृतीय – श्रीमती शैलजा पवार / साक्षी मिश्रा
22. पंजा कुश्ती (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – श्रीमती शैल्जा पवार
द्वितीय – राषी षर्मा
तृतीय – डॉ. एस.रजनी
22. पंजा कुश्ती – लेफ्टी (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – डॉ पनम निकुम्भ
द्वितीय – श्रीमती मीना
23. पंजा कुश्ती (पुरूष) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – कृष्णकांत दुबे
द्वितीय – सतीश देशलहरा
तृतीय – एम.एम.तिवारी
24. थ्री लेग (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – पूनम मैम / वनिता मैम
द्वितीय – बबीता मैम / साक्षी मैम
तृतीय – राशी मैम / पूजा मैम
25. रेस 50 मीटर (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – राशी शर्मा
द्वितीय – बबीता
तृतीय – चंचल
26. रेस 50 मीटर (पुरूष) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – जिगर भावसार
द्वितीय – के.के.दुबे
तृतीय – सतीश देशलहरा
27. बैक वाक (महिला) टीचिंग स्टॉफ –
प्रथम – पूनम निकुम्भ / शैल्जा पवार
द्वितीय – राशी शर्मा / ज्योति उपाध्याय
तृतीय – साक्षी मिश्रा / नीलम गांधी
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कार्यालयीन कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती नीलम गांधी विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मुरली मनोहर तिवारी ने दिया।

Leave a Reply