• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इन फायदों को जानेंगे तो आप भी रोज खाएंगे चावल

Feb 26, 2018

अगर आप यह सोचकर चावल नहीं खाते कि इसे खाने से वजन बढ़ता है और शरीर में अनहेल्दी फैट जमा होता है तो हम आपको बता दें कि यह एक मिथक है और इस बाते में कोई सच्चाई नहीं है। दरअसल, चावल में गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं। अगर आप अपने भोजन से चावल को हटा देते हैं तो आप बेहद जरूरी कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स को अपनी डायट से हटा रहे हैं जो आपकी अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। हम आपको बता रहे हैं चावल से जुड़े फायदें जिन्हें जानकर आप भी रोज चावल खाएंगे...अगर आप यह सोचकर चावल नहीं खाते कि इसे खाने से वजन बढ़ता है और शरीर में अनहेल्दी फैट जमा होता है तो हम आपको बता दें कि यह एक मिथक है और इस बाते में कोई सच्चाई नहीं है। दरअसल, चावल में गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं। अगर आप अपने भोजन से चावल को हटा देते हैं तो आप बेहद जरूरी कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स को अपनी डायट से हटा रहे हैं जो आपकी अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। हम आपको बता रहे हैं चावल से जुड़े फायदें जिन्हें जानकर आप भी रोज चावल खाएंगे…अगर आप वजन घटाने की प्रक्रिया में हैं तो आपको हर दिन चावल खाना चाहिए क्योंकि चावल में फाइबर में मात्रा ज्यादा होती है और इससे आपके पाचन तंत्र से जुड़ी प्रक्रिया बेहतर होती है। हालांकि इस दौरान आपको कितना चावल खाना चाहिए इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लें। डायटिंग करने वालों के लिए ब्राउन राइस बेहतर आॅप्शन है।
चावल से जुड़ा एक और मिथक यह है कि चावल में ट्रांस फैट होता है जिससे यह शरीर में कलेस्ट्रॉल को बढ़ा देता है जबकि हकीकत यह है कि चावल में प्राकृतिक रूप से कलेस्ट्रॉल नहीं होता जिससे ट्रांस फैट नहीं बढ़ता और यह एक परफेक्ट कार्बोहाइड्रेट है। ऐसे में अगर उचित मात्रा में इसे खाया जाए तो यह शरीर में कलेस्ट्रॉल के लेवल को बनाए रखने में मदद करता है।
चावल से बनी कोई भी डिश पोषक तत्वों से भरपूर और टेस्टी होती है और इसे थोड़ा सा खाने के बाद ही पेट भरा हुआ महसूस होने लगता है। ऐसे में अपनी कैलरीज पर नजर रखना आसान होता है।
सफेद चावल हो या फिर ब्राउन राइस दोनों ही ग्लूटेन-फ्री होते हैं जिस वजह से यह डायबीटीज के मरीजों के लिए भी परफेक्ट डायट है। साथ ही अगर आप वेट-लॉस की प्रक्रिया में हैं तो होल ग्रेन ब्राउन राइस का सेवन करें।
ऐसे लोग जो फूल ऐलर्जी और इंफेक्शन्स के प्रति सेंसेटिव हैं उनके लिए भी चावल सबसे बेस्ट आॅप्शन है क्योंकि यह दुनिया का सबसे कम ऐलर्जी वाला खाना है यानी चावल खाने से किसी को कोई ऐलर्जी नहीं होती है।
चावल सबसे आसानी से पचने वाला अनाज है। बहुत से अनाज ऐसे होते हैं जिन्हें पचने में वक्त और मेहनत दोनों लगती है लेकिन चावल सबसे जल्दी और आसानी से पचने वाला भोजन है। इस दृष्टि से भी देखें तो चावल खाना हेल्दी आॅप्शन है।

Leave a Reply