• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में ट्रांसजेंडर समानता पर कार्यशाला

Feb 22, 2018

भिलाई। एमजे कालेज में ट्रांसजेंडर समानता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की विद्या राजपूत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता थीं। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने कहा कि प्राचीन भारत में भले ही किन्नरों को समाज में सम्मान हासिल था किन्तु मौजूदा समाज में उनके लिए कोई जगह अब तक नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि आज आजीविका का प्रश्न इस समुदाय के सामने सबसे बड़ा हो गया है और शासन को उनके लिए स्वतंत्र रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। भिलाई। एमजे कालेज में ट्रांसजेंडर समानता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की विद्या राजपूत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता थीं। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने कहा कि प्राचीन भारत में भले ही किन्नरों को समाज में सम्मान हासिल था किन्तु मौजूदा समाज में उनके लिए कोई जगह अब तक नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि आज आजीविका का प्रश्न इस समुदाय के सामने सबसे बड़ा हो गया है और शासन को उनके लिए स्वतंत्र रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। भिलाई। एमजे कालेज में ट्रांसजेंडर समानता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की विद्या राजपूत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता थीं। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने कहा कि प्राचीन भारत में भले ही किन्नरों को समाज में सम्मान हासिल था किन्तु मौजूदा समाज में उनके लिए कोई जगह अब तक नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि आज आजीविका का प्रश्न इस समुदाय के सामने सबसे बड़ा हो गया है और शासन को उनके लिए स्वतंत्र रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। अन्य वक्ताओं में रवीना बाहिरा, पूजा चौधरी, सोनू गुप्ता, अधिवक्ता कामना श्रीवास्तव शामिल थीं। अडिशनल एसपी सुरेशा चौबे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं। अन्य अतिथियों में श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कालेज की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ निशा श्रीवास्तव मौजूद थीं। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने कार्यक्रम में भागीदारी दी।

Leave a Reply