• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिल्ली में भारतश्री से नवाजे गए भिलाई के पत्रकार तांडी

Feb 27, 2018

भिलाई। नई दिल्ली में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल हरियाणा द्वारा आयोजित एक समारोह में भिलाई के पत्रकार जेएम तांडी को भारतश्री का सम्मान दिया गया। यह कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के भवन में आयोजित किया गया था। इस समारोह में भिलाई के पत्रकार तांडी को लंबे समय से क्राइम की खबरों में उल्लेखनीय लेख पर उन्हें सम्मानित किया गया। भिलाई। नई दिल्ली में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल हरियाणा द्वारा आयोजित एक समारोह में भिलाई के पत्रकार जेएम तांडी को भारतश्री का सम्मान दिया गया। यह कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के भवन में आयोजित किया गया था। इस समारोह में भिलाई के पत्रकार तांडी को लंबे समय से क्राइम की खबरों में उल्लेखनीय लेख पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राज कड्डयान उपस्थित हुए। इनके हाथों से ही पत्रकार जेएम तांडी ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में वाइस चांसलर अशोक दीवाकर, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धेश्वरजीठ त्रिलोकीनाथ महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री शंकर सुहैल, ह्यूमन राइट कॉंउसिल ऑफ इंडिया चेयरमेन रविन्द्र कुमार का नाम शामिल है। इस कार्यक्रम के बार में बात करते हुए नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल चेयरमेन ने बताया कि समारोह में देशभर के 51 विभूतियों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मान किया गया है।

Leave a Reply