• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भूटान नरेश के जन्मदिवस पर हुआ कर्मा नृत्य, छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड बने प्रेरणा

Feb 22, 2018

भिलाई। भूटान नरेश जिग्मे खेशर नामगेल वांगचुक के जन्मदिवस पर वहां के स्काउट एवं गाइड्स ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर उन्हें अभिभूत कर दिया। इस दल को कर्मा नृत्य की प्रेरणा भारत स्काउट गाइड जम्बूरी से मिली। इस बार भूटान के स्काउट्स एवं गाइड्स भी इसमें शामिल हुए थे।भिलाई। भूटान नरेश जिग्मे खेशर नामगेल वांगचुक के जन्मदिवस पर वहां के स्काउट एवं गाइड्स ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर उन्हें अभिभूत कर दिया। इस दल को कर्मा नृत्य की प्रेरणा भारत स्काउट गाइड जम्बूरी से मिली। इस बार भूटान के स्काउट्स एवं गाइड्स भी इसमें शामिल हुए थे। जम्बूरी में 23 हजार स्काउट, गाइड, रेंजर्स एवं रोवर्स ने एक साथ 10 मिनट तक कर्मा नृत्य कर विश्व रिकार्ड बनाया था। सुदूर भूटान में हुए इस आयोजन से छत्तीसगढ़ की ख्याति और यहां के लोकनृत्य की खुशबू को नए आयाम मिले हैं।

Leave a Reply