• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यंगिस्तान ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के साथ खेला सद्भावना मैच

Feb 18, 2018

youngistanमनीष की स्टाइलिश बैटिंग से निकले 47 रन, विकेटकीपर बनकर झटका एक विकेट, सभी विकेट गंवा कर श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने 15 रनों से गंवाया मैच
भिलाई। रविवार की सर्द सुबह में आज यंगिस्तान ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के फैकल्टी मेम्बर्स के साथ सद्भावना मैच खेला। यंगिस्तान ने तीन महिला खिलाड़ी श्री शंकराचार्य से लिए और  यंगिस्तान 11 के नाम से मैच जीत लिया। मनीष को ही मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कृष्ण जीबन मंडल को बेस्ट बैट्समैन और यंगिस्तान की श्रीमती कविता कुशवाहा को बेस्ट बोलर घोषित किया गया।manish-batting भिलाई। रविवार की सर्द सुबह में आज यंगिस्तान ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के फैकल्टी मेम्बर्स के साथ सद्भावना मैच खेला। यंगिस्तान ने तीन महिला खिलाड़ी श्री शंकराचार्य से लिए और यू गो एट एनी 11 के नाम से मैच जीत लिया। मनीष को ही मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कृष्ण जीबन मंडल को बेस्ट बैट्समैन और यंगिस्तान की श्रीमती कविता कुशवाहा को बेस्ट बोलर घोषित किया गया।टॉस जीतने के बाद श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने फील्डिंग का फैसला किया। टॉस में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, डायरेक्टर एवं टीम के कप्तान जे दुर्गा प्रसाद राव, यंगिस्तान टीम के कप्तान मनीष पाण्डेय ने भाग लिया। 10 ओवर के इस मैच में यंगिस्तान ने 111 रन बनाए। कप्तान मनीष पाण्डेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 47 रन बनाए। ब्लूज क्लब ग्राउण्ड सेक्टर-9 में खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में मनीष विकेटकीपर के रूप में नजर आए जहां उन्होंने एक को स्टम्प किया। यंगिस्तान के 111 रनों के मुकाबले महाविद्यालय की टीम केवल 96 रन ही बना पाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय की टीम में कप्तान जे दुर्गा प्रसाद राव के अलावा डॉ अर्चना झा, डॉ केके श्रीवास्तव, डॉ राहुल नेने, प्रो. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो. ठाकुर देवराज सिंह, प्रो. कृष्णजीवन मंडल, डॉ सोनिया बजाज, प्रो. शिल्पा कुलकर्णी, प्रो. ठाकुर रंजीत सिंह, दिनेश मिश्रा एवं रमेश पासवान शामिल थे।

Leave a Reply